Advertisement

उत्तर प्रदेश

UP: बिना तलाक लिए शख्स कर रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी पुलिस लेकर मंडप में पहुंची

सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक शादी के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला. जयमाला के लिए स्टेज पर बैठे दूल्हे को पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि यह विवाद दो शादियों को लेकर हुआ. आरोप है कि दूल्हा पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

  • 2/5

दुल्हे की पहली पत्नी ने पुलिस में तहरीर दी है कि 28 नवंबर 2012 को उसकी शादी शाहजहांपुर के रहने वाले शख्स के साथ हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीने बाद पति और ससुराल वालों के साथ उसकी अनबन शुरू हो गई. उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उस पर दबाव डालने लगे और उसके रंग पर भी ताने मारते थे. . जिसपर उसने ससुराल पक्ष के लोगों पर एक मुकदमा दर्ज कराया है और यह  मामला न्यायालय में विचाराधीन है. 

  • 3/5

इस बीच जब महिला को यह पता चला कि उसका पति पीलीभीत जिले की किसी लड़की के साथ दूसरी शादी कर रहा है तो वो पुलिस लेकर शादी को रुकवाने के लिए पहुंच गई. मौके पर पहुंच महिला ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने शादी को रुकवाया और दूल्हे को अपने साथ ले गई.

Advertisement
  • 4/5

पीड़ित महिला का कहना है कि उसका अपने पति के साथ तलाक नहीं हुआ है और न ही दोनों के बीच किसी तरह का कोई समझौता हुआ. कोर्ट में मामला विचाराधीन है. ऐसे उसके पति का दूसरी शादी करना नियम के खिलाफ है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

  • 5/5

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी हर्ष वर्धन ने बताया जब तक हम पहुंचे शादी हो चुकी थी और लिखा पड़ी करके दूल्हे को छोड़ दिया. पीड़ित महिला शाम तक लगातार थाने और बैंकट हाल के चक्कर काटती रही पर दूल्हे ने दूसरी शादी की और अपनी पत्नी के साथ चला गया. पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Advertisement