Advertisement

उत्तर प्रदेश

यूपी: वाराणसी के बुनकरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानिए क्या है मांग

रोशन जायसवाल
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • 1/5

कोरोनाकाल में यूपी की योगी सरकार की ओर से बुनकरों का फ्लैट रेट पर बिजली दिए जाने की सुविधा को खत्म करने के खिलाफ प्रदेश भर के बुनकर लामबंद हो चुके हैं. जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के करोड़ों बुनकर और इस बुनकरी के व्यवसाय के जुड़े लोग बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. इसी हड़ताल का असर वाराणसी के लाखों बुनकरों की पावरलूम सहित हैंडलूम मशीनों और हैंडलूम पर भी देखने को मिल रहा है.  

(रिपोर्ट: रौशन जायसवाल)

  • 2/5

वाराणसी में कहीं विरोध प्रदर्शन के साथ तो कहीं सिर्फ अपनी मुर्री को बंद करके बुनकरों ने अपना आक्रोश दर्ज कराया. वाराणसी के सरैया इलाके के बुनकर इक़बाल अंसारी ने बताया कि पहले बुनकरों को 143 रुपये पर बिजली मिलती थी, लेकिन मौजूदा योगी सरकार ने उस फ्लैट रेट की बगैर सब्सिडी वाली बिजली दर को खत्म कर दिया है. इसका नतीजा यह होगा कि वे इस कारोबार को छोड़ने के लिए विवश हो जाएंगे.

  • 3/5

उनका कहना है, जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक उनके करघे बंद ही रहेंगे. यूपी में बुनकरों की संख्या करोड़ों में है, जबकि वाराणसी में 5 लाख बुनकरों के अलावा इस व्यवसाय से अन्य कारोबारी और मजदूर भी जुड़े हैं. इसके बंद होने से बनारस की पूरी अर्थव्यवस्था पर असर आएगा.

Advertisement
  • 4/5

बुनकर नेता हाजी ओकास अंसारी ने बताया कि फ्लैट रेट पर बिजली 1 जनवरी 2020 से खत्म कर दी गई है. बनारस में हिंदू और मुसलमान दोनों ही बुनकरी के काम से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि इस सरकार का फैसला समझ के परे इसलिए है कि जो बुनकर कारोबार एक हजार करोड़ की सब्सिडी देता है, उससे 150 करोड़ के फायदे के लिए सरकार एक हजार करोड़ का नुकसान कर रही है.

  • 5/5

शहर के बुनकर बाहुल्य पीलीकोठी इलाके में बुनकरों ने तो बकायदा इस आदेश के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसकी अगुवाई करने वाले बुनकर महासभा के महामंत्री हाजी रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि फ्लैट रेट पर बिजली को मनमाने ढंग से लागू करके अधिकारियों के जरिए परेशान करके आरसी भेजी जा रही है, मुकदमा किया जा रहा है और बिजली काटी जा रही है.

Advertisement
Advertisement