Advertisement

UP: अयोध्या के नगर आयुक्त का तबादला, 8 PCS अफसरों का भी ट्रांसफर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने यूपी में एक आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों के तबादले आदेश जारी कर दिए हैं. गुरुवार को जारी हुई इस तबादला सूची में आईएएस नीरज शुक्ला का भी नाम है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • यूपी में 8 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
  • विपिन कुमार बने गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट
  • सूर्य प्रताप शुक्ला बनाए गए ग्रेटर नोएडा के ओएसडी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने यूपी में एक आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं. गुरुवार को जारी हुई इस तबादला सूची में आईएएस नीरज शुक्ला का भी नाम है. नीरज शुक्ला फिलहाल अयोध्या के नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. उन्हें अब लखनऊ का अपर आवास आयुक्त बनाया गया है.

Advertisement

आईएएस नीरज शुक्ला का तबादला इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि गुरुवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अयोध्या में चल रही तमाम विकास योजनाओं और सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है. और अयोध्या के विश्वस्तरीय प्रचार-प्रसार की बेहतर योजना तैयार की जाए.

गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 8 पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची पर भी मुहर लगाई. जानकारी के मुताबिक पीसीएस अधिकारी विशाल सिंह को अयोध्या भेजा गया है. इसके अलावा नीरज शुक्ला की जगह पर सुनील वर्मा को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण और CEO काशी विश्वनाथ मंदिर भी बनाया गया है. इसके साथ ही हरिकेष चौरसिया को ACEO गोरखपुर प्राधिकरण बनाया गया है.

Advertisement

एनसीआर के जिलों में भी कुछ प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक मदन सिंह गर्दियाल को ADM(E) मेरठ बनाया गया है. कमलेश चंद्र को एडीएम (LA) गाजियाबाद बनाया गया है. विपिन कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा सूर्य प्रताप शुक्ला को ओएसडी ग्रेटर नोएडा बनाया गया है. इसके साथ ही सुनील कुमार को सदस्य वक्फ न्याधिकरण बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement