Advertisement

हरियाणा से रायबरेली जा रहे मजदूर के दस दिन के बच्चे की मौत से कोहराम

भीषण गर्मी के बीच प्रवासी लोग दूसरी बस में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की कर रहे थे. भीड़ में रायबरेली के लालगंज निवासी सुरेश और उनकी पत्नी निशा भी फंसे थे. निशा की गोद में दस दिन का बच्चा भी था. जब वे बस तक पहुंच गए तो बच्चे में हलचल नहीं थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कृष्ण गोपाल राज
  • रायबरेली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:39 AM IST
  • कुछ दिन से बच्चे की तबीयत थी खराब
  • भीषण गर्मी भी बच्चे की मौत का कारण

हरियाणा से प्रवासियों को लेकर चली रोडवेज की एक बस गुरुवार दोपहर बरेली के टीपीनगर पहुंची. यहां से प्रवासियों को दूसरी बस से रायबरेली ले जाया जाना था. बस के इंतजार में एक मां की गोद में उसका 10 दिन का बच्चा मर गया. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में कोहराम मच गया. 

भीषण गर्मी के बीच प्रवासी लोग दूसरी बस में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की कर रहे थे. भीड़ में रायबरेली के लालगंज निवासी सुरेश और उनकी पत्नी निशा भी फंसे थे. निशा की गोद में दस दिन का बच्चा भी था. जब वे बस तक पहुंच गए तो बच्चे में हलचल नहीं थी. यह देख निशा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आनन फानन में जिला प्रशासन ने बच्चे को जिला अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

इस मामले में बरेली सदर के एसडीएम ईशान प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1 बजे सूचना मिली कि एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा 10 दिन का था और अपनी मां के साथ हरियाणा से हमारे कलेक्शन पॉइंट पर आया था. इस बीच जब उनकी बस का इंतजाम हो रहा था तो मुझे ये सूचना मिली कि बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे को हमने जल्दी से हॉस्पिटल भेजा. उसके बाद चेक अप कराने के बाद डॉक्टर ने ये कहा कि बच्चे की मौत हो गई है. 

बाद में बच्चे के परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अपने गृह जनपद जाना चाहते हैं. इसलिए एक गाड़ी करके उनको रायबरेली भेज दिया गया. एसडीएम ने कहा कि यह परिवार हरियाणा से आया था और उन्हें रायबरेली जाना था. अभी प्राइमरी पूछताछ ही की गई थी जिसमें पता चला कि बच्चा बहुत छोटा था लेकिन शायद बीमार था. इस वजह से उसकी मृत्यु हो गई. इसकी जांच की जा रही है. यहां पहुंचे सभी लोग प्रवासी हैं. बता दें कि देश भर से इस तरह की दिल दहला देने वाली खबरें आ रही हैं जिसमें कहीं ट्रेन में बच्चे का जन्म हो रहा है तो कहीं बस में. इसी बीच कहीं बीमारी और गरीबी के कारण बच्चों की मौत हो की खबरें आ रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement