Advertisement

यूपी में 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, कई जिलों के कप्तान बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

तबादलों में मुरादाबाद, गाजीपुर और उन्नाव के पुलिस कप्तानों को हटाया गया है. वहीं बाराबंकी में तैनात आईपीएस अनुराग वत्स को सेंट्रल के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है. एसपी हेमराज मीणा को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है. एसपी बाराबंकी रहे अनुराग वत्स सेंट्रल के लिए कार्यमुक्त किए गए हैं.

शुक्रवार देर शाम ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई शुक्रवार देर शाम ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर शाम 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिनमें छह जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. तबादलों में मुरादाबाद, गाजीपुर और उन्नाव के पुलिस कप्तानों को हटाया गया है. वहीं बाराबंकी में तैनात आईपीएस अनुराग वत्स को सेंट्रल के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है.

दरअसल, अपराधी को पकड़ने के विवाद में उत्तराखंड में हुई फायरिंग और महिला मौत की घटना के बाद हेमंत कुटियाल को एसएसपी मुरादाबाद पद से हटाया गया है. उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाला गया है. उनके स्थान पर कौशांबी एसपी हेमराज मीणा को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है. एसपी बाराबंकी रहे अनुराग वत्स सेंट्रल के लिए कार्यमुक्त किए गए हैं. दिनेश सिंह को बाराबंकी का नया एसपी नियुक्त किया गया है. सिद्धार्थ शंकर मीणा एसपी उन्नाव बने तो वहीं ओमवीर सिंह को एसपी गाजीपुर बनाया गया है.

Advertisement

सूची के मुताबिक ब्रजेश श्रीवास्तव एसपी कौशांबी बनाए गए हैं, जबकि एसपी गाजीपुर रहे रोहन बोत्रे को हटाकर वेटिंग में डाला गया है. निखिल पाठक को एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बनाया गया है और ब्रजेश सिंह को एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. साथ ही उन्नाव से दिनेश त्रिपाठी को एसपी पोस्ट से हटाकर वेटिंग में डाला गया है.

4 नवंबर को जिलाधिकारियों का हुआ का ट्रांसफर

गौरतलब है कि 4 नवंबर को यूपी में बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. जिसमें कई जिलों के डीएम बदले गए थे. तब कुशीनगर, बांदा, बदायूं समेत छह जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया था. एस राज लिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया. एस राज लिंगम कुशीनगर के डीएम थे. अब रमेश रंजन को कुशीनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं अनुराग पटेल प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं. इसके अलावा हाथरस और बांदा के डीएम भी बदले गए. अर्चना वर्मा को हाथरस की डीएम बनाया गया है. वहीं बांदा की डीएम दीपा रंजन को बनाया गया है. मनोज कुमार को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement