Advertisement

यूपी: बारिश और आकाशीय बिजली ने तीन बच्चों सहित ली 11 लोगों की जान

इलाहाबाद के झुशी इलाके में ईदगाह की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेजा है.

बारिश से ढहा मकान बारिश से ढहा मकान
सुरभि गुप्ता/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ ,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू होते ही 11 लोगों के लिए काल बन गई. पहला हादसा सहारनपुर में हुआ, जहां भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया और जिसके नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई.

वहीं दूसरा हादसा पीलीभीत में हुआ, जहां बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया. इसके आलावा इलाहाबाद में दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई.

Advertisement

मकान गिरने से दबे छह लोग
पहला हादसा सहारनपुर के थाना कुतुबशेर के मानकमऊ गांव में हुआ, जहां मूसलाधार बारिश से इसरार का मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया. इससे इसरार के परिवार के छह लोग दब गए. किसी तरह तीन लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन इसरार के तीन बच्चे बेटी फरहाना, साइबा और बेटे अब्दुल रहमान की दबकर मौत हो गई , जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आकाशीय बिजली ने ली तीन लोगों की जान
दूसरा हादसा पीलीभीत में हुआ, जहां पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है. सुबह मजदूर स्टेशन परिसर के रोलिंग इनआउट परिक्षण कक्ष में सो रहे थे. इस दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे कमरे में रखे सामान में आग लग गई और वहां मौजूद तीन मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस हादसे में चौथा मजदूर भी बुरी तरह झुलस गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक मजदूर जयराम और नीरज हैं, जो हरदोई के रहने वाले है, जबकि तीसरा सोनू है, जो मुगलसराय का रहने वाला है.

Advertisement

दीवार गिरने से पांच की मौत
भारी बारिश का कहर संगम नगरी इलाहाबाद में भी देखने को मिला इलाहाबाद में शुक्रवार शाम से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके बाद शनिवार को झुशी इलाके में ईदगाह की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement