Advertisement

रामपुर: किसानों की जमीन हड़पने के आरोप में आजम खान पर अब तक 13 केस दर्ज

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर में आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ किसानों की जमीन जबरन हड़पने के आरोप के बाद अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के मुताबिक, इन मामलों की जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

सपा सांसद आजम खान सपा सांसद आजम खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर में आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ किसानों की जमीन जबरन हड़पने के आरोप के बाद अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के मुताबिक, इन मामलों की जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. रामपुर के मौजूदा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन जबरन हड़पने के गंभीर आरोप हैं, जिसमें पूर्व में रामपुर में क्षेत्राधिकारी रहे उनके सहयोगी आले हसन का भी नाम शामिल है. उन पर  आरोप है कि उन्होंने क्षेत्राधिकारी रहते हुए किसानों को डरा-धमका कर उनकी जमीनों को हड़पना चाहा.

Advertisement

इन आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने राजस्व टीम से जांच कराई और आजम खान और आले हसन के खिलाफ रामपुर के थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके बाद अब तक आजम खान के खिलाफ एक के बाद एक कुल 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस अपनी छानबीन में जुटी है. वहीं पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन की तलाश में पुलिस दबिश की कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा की मानें तो इस संबंध में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामपुर के थाना अजीम नगर में आजम खान और उनके सहयोगी आले हसन के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोपों में किसानों की तहरीरों के आधार पर अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इन 13 मुकदमों में किसानों के साथ मारपीट और जबरन धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शर्मा ने आरोप लगाया कि आजन खान और आले हसन ने उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में लिया और उनकी कई हजार हेक्टेयर जमीन हासिल करने के लिए जाली कागजात पर साइन करने का दबाव डाला. जब उन्होंने इनकार किया तो जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया. फिलहाल पुलिस टीम आरोपों की जांच कर रही है, जिसके बाद इसमें अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मंगलवार को अखिलेश यादव ने एक जांच कमिटी का गठन किया था. इस कमिटी की कमान विधान परिषद् में नेता विपक्ष अहमद हसन को सौंपी गई है. उनके अलावा सपा के कई विधायक और विधान परिषद् सदस्य इसमें शामिल किए गए हैं. इस कमिटी के सदस्य रामपुर जाकर मामले की जांच करेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद् के सभापति को सौंपेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement