Advertisement

यूपी बोर्ड के पेपर लीक मामले में 17 लोग गिरफ्तार, खतरे में अफसरों की कुर्सी

लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. जिले के स्ट्रांग रूम से लेकर परीक्षा केंद्र परीक्षा देते बच्चों के ऊपर तक सीसीटीवी लगाकर नजर भी रखी गई. लेकिन इतने पुख्ता इंतजामों के बावजूद अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया.

paper leak paper leak
संतोष शर्मा
  • बलिया,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • सवालों के घेरे में आए अधिकारी
  • 17 लोगों की गिरफ्तारी 

उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने का सिलसिला थम नहीं रहा. अब 12वीं के यूपी बोर्ड के परीक्षा का पेपर लीक हुआ है तो अफसरों की कुर्सी खतरे में आ गई है. जिम्मेदार अफसर बताने को तैयार नहीं कि तमाम इंतजामों के बावजूद आखिर कैसे लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो गया.

बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले अफसरों ने दावे किए थे कि इस बार पेपर्स के सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. पेपर को किसी भी स्तर पर लाने ले जाने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी. साथ ही जहां पेपर रखे होंगे वहां पुलिस रहेगी. लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. जिले के स्ट्रांग रूम से लेकर परीक्षा केंद्र परीक्षा देते बच्चों के ऊपर तक सीसीटीवी लगाकर नजर भी रखी गई. लेकिन इतने पुख्ता इंतजामों के बावजूद बलिया से अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया.

Advertisement

17 लोगों की गिरफ्तारी 

बलिया के कोतवाली, नगरा और सिकंदरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार लोगो में स्कूल मैनेजर, टीचर, स्टाफ,कोचिंग संचालक, भी शामिल हैं. मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है. लेकिन सवाल है कि पेपर लीक कहां से और कैसे हुआ. इस पर जब विभाग के सर्वे सर्वा अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला से सवाल किए जाने लगे तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के सिलसिले की बात करें तो - 

- अगस्त 2017 में यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक हुआ था.
- नवंबर 2017 में हाईकोर्ट की ग्रुप सी और डी की परीक्षा का पेपर लीक हुआ.
- साल 2018 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड का पेपर लीक हुआ. पीसीएस मेंस का पेपर लीक हुआ. 
- 2018 में ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित नलकूप चालक और लोअर सबोर्डिनेट का पेपर लीक हुआ.
- मार्च 2018 को मेरठ यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के परीक्षा में सॉल्वर गैंग के नेक्सस का भंडाफोड़ हुआ.
- मार्च 2018 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा आयोजित परीक्षा का पेपर लीक हुआ.
- 2019 में लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित लॉ का पेपर लीक हुआ और बीते साल नवंबर 2021 में यूपी टीईटी का पेपर लीक हुआ.
- और अब अब यूपी बोर्ड में 12वीं की कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ है.

Advertisement

बलिया में नहीं खुला पैकेट

शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि बलिया के किसी भी परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र का टेंपरिंग प्रूफ पैकेट खुला नहीं था. कहा जा रहा है कि बलिया से यह पेपर लीक नहीं हुआ, अब बाकी बचे 23 जिलों के डीएम और एसपी से भी रिपोर्ट मांगी गई है कि उनके जिले के किसी परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र का पैकेट खुला हुआ तो नहीं पहुंचा था. फिलहाल इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई तो यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने इस मामले की जांच शुरू की है. यूपी एसटीएफ के चीफ एडीजी प्रशांत कुमार कह रहे हैं एसटीएफ को जांच अभी सौंपी गई है. सभी पहलू परखे जाएंगे. कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement