
उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली एथलीट शैली सिंह ने अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. शैली ने लंबी कूद में 6.40 मीटर के साथ क्वालिफिकेशन दौर में पहले स्थान पर रहकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. शैली ने ग्रुप-बी में तीसरे और अंतिम चरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
झांसी के पारीछा की रहने वाली शैली सिंह गरीबी में पली बढ़ीं. लेकिन उन्होंने मजबूत इरादों से इतिहास रच दिया. 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद शैली ने देश का नाम रोशन किया है. वह नैरोबी में चल रही अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
पहले भी कर चुकीं शानदार प्रदर्शन
शुरुआत से ही बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी रहीं शैली ने 2016 में झांसी के ध्यानचंद स्टेडियम में पहली बार कदम रखा था. जहां उन्होंने छोटी सी उम्र में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया था. शैली ने इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज की बेंगलुरु स्थित एकेडमी में ट्रेनिंग ली. वहां अंजू के पति बॉबी जॉर्ज ने ट्रायल के दौरान ही समझ लिया था कि शैली काफी प्रतिभावान हैं.
इसे भी क्लिक करें --- ओलंपिक खिलाड़ियों संग PM मोदी की पार्टी, नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा, सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम
शैली का 2018 में इंटर डिस्ट्रिक्ट से नेशनल में चयन हुआ. वे 2020 में विशाखापट्टनम में हुई इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल चैंपियनशिप की विजेता बनीं और जूनियर के लिए क्वालीफाई किया. लेकिन कोरोना के चलते वे खेलने नहीं जा पाईं. कुछ समय पहले ही शैली ने पटियाला में नेशनल ट्रायल और प्रतियोगिता हुई, यहां शैली ने 6.48 मीटर की रिकॉर्ड छलांग लगाकर क्वालीफाई कर लिया.
शैली से मेडल की उम्मीद
शैली ने शुक्रवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 6.40 मीटर के साथ क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. उन्हें पदक का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन फाइनल में उनका मुकाबला काफी कड़ा होगा. फाइनल में स्वीडन की माझा असकाग ग्रुप-ए में 6.39 मीटर के साथ शीर्ष पर हैं. इसके अलावा ब्राजील की लिसांद्रा 6.36 मीटर, जमैका की शांति फोरमैन 6.27 मीटर और यूक्रेन की मारिया होरीलोबा 6. 24 मीटर के साथ पदक की दावेदार मानी जा रही हैं.
कपड़े सिल कर घर चलाती है मां
शैली की सफलता के पीछे उनकी मां का बड़ा हाथ हैं. उनकी मां ने अकेले दम पर शैली को पाला पोसा. मां कपड़े सिल कर परिवार का पेट पालती हैं. परिवार में शैली की बड़ी बहन और भाई भी है. बेटी के खेल को जारी रखने के लिए शैली की मां ने संघर्ष किया. आर्थिक दिक्कतों का सामना किया.
शैली ने जून में 6.48 मीटर छलांग लगाकर राष्ट्रीय सीनियर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी.