Advertisement

यूपी में DIG रैंक के 18 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, स्वामी प्रसाद को मिली SIT लखनऊ की जिम्मेदारी

यूपी में कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इस बार डीआईजी रैंक के 18 अधिकारी इधर से उधर हुए हैं. सभाराज को DIG, SCRB लखनऊ और स्वामी प्रसाद को DIG स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम लखनऊ में तैनाती मिली है. सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ, रमेश को डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ, बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी, दयानंद मिश्रा को फूड सेल का डीआईजी, योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • DIG रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर
  • स्वामी प्रसाद को मिली SIT लखनऊ की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस बार डीआईजी रैंक के 18 अधिकारी इधर से उधर हुए हैं. सभाराज को DIG, SCRB लखनऊ और स्वामी प्रसाद को DIG स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम लखनऊ में तैनाती मिली है.   

सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ, रमेश को डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ, बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी, दयानंद मिश्रा को फूड सेल का डीआईजी, योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है. गीता सिंह को डीआईजी अभियोजन लखनऊ, एन कुलांचे को डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ, सर्वेश कुमार राणा को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा को डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ के रूप में नई तैनाती मिली है. 

Advertisement

इनके अलावा बालेंदू भूषण सिंह को डीआईजी लॉजिस्टिक्स लखनऊ, अरविंद भूषण पांडे को डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, राजीव मल्होत्रा को डीआईजी पीटीएस उन्नाव, डॉक्टर अखिलेश निगम को डीआईजी EOW, लल्लन सिंह को डीआईजी, इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र यादव को डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ बनाया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement