प्रयागराज के इस परिवार में सभी 26 लोगों को हुआ कोरोना, सबने जीत ली जंग

प्रयागराज के आजाद नगर मुहल्ले में रहने वाले राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पहले बीजेपी के जिला अध्यक्ष रहे हैं, के परिवार में एक-एक कर सभी 26 लोग कोरोना की चपेट में आ गए और सभी ने डॉक्टर की सलाह ली और होम आइसोलेट हो गए.

Advertisement
राघवेंद्र प्रसाद मिश्र के परिवार ने जीत ली कोरोना से जंग राघवेंद्र प्रसाद मिश्र के परिवार ने जीत ली कोरोना से जंग

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • 11 अप्रैल को परिवार में पहला केस आया
  • परिजनों ने समय से ली डॉक्टर की सलाह
  • काढ़ा, योग, हल्दी दूध का भी किया सेवन

कहते हैं अगर मजबूत इरादे और मजबूत इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी किया जा सकता है. ताजा मामला प्रयागराज का है, जहां मजबूत इच्छाशक्ति से एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ्य हो गए.

प्रयागराज के आजाद नगर मुहल्ले में रहने वाले राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पहले बीजेपी के जिला अध्यक्ष रहे हैं, के परिवार में एक-एक कर सभी 26 लोग कोरोना की चपेट में आ गए और सभी ने डॉक्टर की सलाह ली और होम आइसोलेट हो गए. बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे. आज पूरा परिवार कोरोना से जंग जीतकर बिल्कुल स्वस्थ हो गया है.

Advertisement

दरअसल, राघवेंद्र मिश्र के सबसे छोटे बेटे 11 अप्रैल के दिन कोविड की चपेट में आ गए थे. इसके बाद एक-एक कर परिवार के बाकी सभी 26 सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो गए. इसके बाद सभी ने डॉक्टर की सलाह मानी और अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया. सभी नियमित दवाएं लेते रहे और सभी ने योग किया, काढ़ा पिया, भाप ली और हल्दी वाला दूध पिया. धीमे-धीमे सभी लोग स्वस्थ होते चले गए, लेकिन किसी ने भी हौसला नहीं छोड़ा, सभी एक-दूसरे को हौसला देकर मजबूत बनाते रहे.

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

आज पूरा परिवार उन लोगों के लिए मिसाल बन गया है जो इस महामारी से घबरा जाते हैं और परेशान हो जाते हैं. आप भी इस तरह का हौसला रखें, हिम्मत रखें, सही समय से इलाज शुरू कर लें, ताकि इस कोरोना से जंग जीती जा सकी.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के गांवों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सहारनपुर के ही देवबंद के दो गांवों में पिछले 15 दिन के अंदर 38 लोगों की मौत हो गई है. इससे ग्रामीणों में भारी दहशत है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग वहां एकदम अनुपस्थित है. देवबंद से कोई 8 किलोमीटर दूर ही अंबेहटा शेखा गांव में 15 दिनों में 20 लोगों की मौत हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement