Advertisement

वोटिंग के दिन यूपी में जहरीली शराब का कहर, फर्रुखाबाद में 3 लोगों की मौत

यूपी के फर्रुखाबाद में जहरीली शराब पीने की वजह से गुरुवार को तीन दोस्तों की मौत हो गई, जिसके बाद उनके घरों में कोहराम मच गया. इससे पहले 21 फरवरी को भी जहरीली शराब की वजह से आजमगढ़ में 7 लोगों की मौत हो गई थी.

जहरीली शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत जहरीली शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत
फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद ,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • यूपी के फर्रुखाबाद में जहरीली शराब ने ली तीन की जान
  • पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, सेल्समैन हिरासत में

उत्तर प्रदेश में छठे चरण की वोटिंग के दौरान ही जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है. फर्रुखाबाद में अंग्रेजी शराब पीने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची पुलिस शराब से हुई मौतों की जांच कर रही है.

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिमलापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने गांव के ही अंग्रेजी शराब दुकान से शराब की बोतल खरीदी थी और दो दोस्तों के साथ मिलकर पी थी. उसके दो दोस्त मोनू और छिबरामऊ की भी शराब पीने से मौत हो गई.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, शराब पीते ही तीनों दोस्तों की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ दौड़े, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. 

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. इस मामले में पुलिस ने दुकान के सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है. तीन लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.

शराब पीने से हुई मौत के कारण आसपास के गांवों में भय का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत का कारण साफ होगा. मौके से मिली शराब का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 21 फरवरी को आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 से ज्यादा लोग बीमार हो गए.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement