Advertisement

ओला में सवारी के बहाने यात्रियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे गैंग के पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जो कैब में बैठाकर सुनसान जगह पर लूट लेते थे. हालांकि, इनका एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार बताया जा रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे गैंग के पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जो कैब में बैठाकर सुनसान जगह पर लूट लेते थे. हालांकि, इनका एक साथी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार बताया जा रहा है. ये लुटेरे अपनी निजी ओला कैब में सवारी बिठाकर उसे सुनसान जगह पर ले जाते थे और तमंचा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. दिल्ली-एनसीआर में इन्होंने अब तक 200 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात को कुबूल किया है.

Advertisement

पुलिस ने इनके कब्जे से इनकी खुद की तीन ओला कैब, सवारियों से लूट हए 17 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक गिटार, तीन चेन, दो अंगूठी, 3800 रुपये नगद, एक तमंचा, दो कारतूस व तीन ओला कैब बरामद की हैं. पुलिस ने लोकेश, प्रशांत, अतुल, अरुण व दीपक को गिरफ्तार किया है. इन पर दिल्ली-एनसीआर में दर्जनों मुकद्दमे दर्ज हैं. सभी आरोपियों ने बताया कि वो लोग अलग-अलग स्थानों से सवारियों को अपनी ओला कार में बिठाते थे और तमंचे के दम पर मारपीट कर सवारियों से लूटपाट करते थे. लूट के बाद सवारी को सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो जाते थे. पिछले एक साल के अंतराल में 200 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस के आलाधिकारी की मानें तो नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 37 चौराहे के पास से इन लूटेरों को गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement