ग्रेटर नोएडा: 6 माह की बच्ची ने कोरोना को दी मात, परिवार की सांस में आई सांस

कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में रहने वाले अर्जुन गुप्ता कोरोना का शिकार हो गए थे, अर्जुन के साथ-साथ उनकी 6 महीने की मासूम बेटी भी कोरोना का शिकार हो गई थी.

Advertisement
अर्जुन गुप्ता और उनका परिवार अर्जुन गुप्ता और उनका परिवार

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • बच्ची के कोरोना संक्रमित हो जाने से परेशान थे सब
  • देखभाल और सावधानी से कोरोना को हरा दिया
  • ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहता है परिवार

कोरोना से पूरा देश परेशान है, क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान, हर जगह कोरोनावायरस का प्रकोप नजर आ रहा है. कहीं 90 साल के बुजुर्गों ने कमाल दिया तो कहीं 6 महीने की मासूम ने अपनी खूबसूरत मुस्कुराहट बिखेरकर कोरोना को हरा दिया. ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाले एक परिवार की 6 माह की बच्ची ने कोरोना को हरा दिया है. कुछ दिन पहले गौर सिटी में रहने वाले अर्जुन गुप्ता कोरोना का शिकार हो गए थे, अर्जुन के साथ-साथ उनकी 6 महीने की मासूम बेटी की बीवी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थी.

Advertisement

लेकिन अपनी देखरेख और समझदारी से दोनों ने कोरोना को मात दे दी है, अब पूरा घर इस बात से खुश है कि दोनों ने कोरोना को हरा दिया है. अर्जुन गुप्ता ने बताया कि उनकी 6 महीने की बेटी सिया गुप्ता कोरोना का शिकार हो गई थी. परिवार में और भी काफी लोगों को कोरोना के लक्षण और समस्याएं थीं.

उनकी 6 महीने की बेटी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद पूरा परिवार हताश और काफी परेशान हो गया. इस दौरान पूरे परिवार ने एक दूसरे का खूब ख्याल रखा. समय से दवाएं और पौष्टिक आहार लिए और  आखिरकार बिटिया ने कोरोना संक्रमण को मात दे ही दी.

अर्जुन गुप्ता मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. अर्जुन गुप्ता ने बताया कि ऐसे विपरीत समय में उनके परिवार को सरकार की तरफ से काफी मदद मिली है. जब-जब उन्हें जरूरत पड़ी तो डॉक्टरों की टीम ने उनकी खूब मदद की.

Advertisement

यूपी में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. नोएडा के बहुत से अस्पतालों से ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी की बात सामने आ रही है. यूपी में वीकेंड लॉकडाउन की समय सीमा को भी बढ़ा दिया गया है. अब यूपी में शुक्रवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement