Advertisement

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

फतेहपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों को मौत हो गई. साथ ही एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • यूपी के फतेहपुर में गिरी आकाशीय बिजली
  • बिजली गिरने से 6 लोग और 4 मवेशियों की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग दो घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई. साथ ही चार मवेशी इसके चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई.

दअरसल, जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव में खेतों में बकरी चरा रही 10 साल की प्रियंका और 45 वर्षीय किसान शिवदत आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके अलावा चार मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

वहीं, दूसरी घटना ललौली थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव की है. खेतों में मूंग तोड़ रहे दंपत्ति 42 वर्षीय गोरेलाल और 40 वर्षीय सुनीता के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. कुदरती आपदा में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उनकी 14 वर्षीय बेटी अंजू देवी बुरी तरह झुलस गई. जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि दो थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हुई है. इस मामले में राजस्व टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement