Advertisement

लखनऊ: बीजेपी दफ्तर में पहुंचे 69,000 भर्ती शिक्षक कैंडिडेट, जमकर किया प्रदर्शन

बीजेपी दफ्तर में मौजूद पार्टी कार्यालय में रविवार को उस समय अजब-गजब हालात बन गए, जब यहां 69,000 भर्ती शिक्षक कैंडिडेट पहुंच गए और पार्टी कार्यालय के अंदर ही उन्‍होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के अंदर 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने प्रदर्शन किया लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के अंदर 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने प्रदर्शन किया
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के अंदर प्रदर्शन
  • बीजेपी के कई वरिष्‍ठ नेता भी थे कार्यालय थे
  • हजरतगंंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची

यूपी में चुनावी माहौल के बीच शिक्षक भर्ती वाला मामला फिर से तूल पकड़ रहा है. लखनऊ में रविवार को 69000 भर्ती शिक्षक के अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पहुंच गए और पार्टी ऑफिस के अंदर ही उन्‍होंने धरना प्रदर्शन किया.

एक तरफ ये अभ्‍यर्थी प्रदर्शन और धरना दे रहे थे. वहीं पार्टी कार्यालय के अंदर कार्यस‍मिति की बैठक चल रही थी. काफी देर तक ये प्रदर्शन चला, प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि इस भर्ती में आरक्षण को लागू किया जाए. 

Advertisement

इन अभ्‍यर्थियों का एक ओर प्रदर्शन चल रहा था, इसी बीच मामले की जानकारी होने पर हजरतगंज थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई. लेकिन अभ्‍यर्थी बीजेपी ऑफिस के अंदर दाखिल हो गए और उन्‍होंने जमीन पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी.

प्रदर्शन करने वालों में महिला कैंडिडेट भी शामिल थीं. प्रदर्शनकारी एक ही मांग कर रहे थे कि भर्ती में आरक्षण को भी लागू किया जाए. इस दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ का नाम लेकर इन प्रदर्शनकारियों ने कहा उनके साथ न्‍याय होना चाहिए.

जब ये सब नारेबाजी हो रही थी तो भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के अंदर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सब लोगों को वहां से हटा दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement