Advertisement

शिवसेना सांसद संजय राउत पर उनके कार्यकर्ता ने फेंकी स्याही, हिरासत में लिया

शिवसेना सांसद संजय राउत पर लखनऊ में स्याही फेंकी गई है. स्याही फेंकने वाला भी शिवसेना का ही कार्यकर्ता है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

स्याही फेंकने वाला शख्स स्याही फेंकने वाला शख्स
लव रघुवंशी/बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पर मंगलवार को लखनऊ उन्हीं के पार्टी के दो लोगों ने इंक फेंक दिया. हालांकि स्याही संजय रावत के ऊपर नहीं पड़ी, लेकिन संजय रावत के सामने ही पार्टी के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई और यह बात सामने आ गई शिवसेना की उत्तर प्रदेश में क्या हालत है. संजय राउत पर इंक उस वक्त फेंकी गई जब वह एयरपोर्ट से वीवीआईपी गेस्ट हाउस जा रहे थे. गेट पर पहुंचते ही उन पर किसी ने स्याही फेंक दी.

Advertisement

बाद में इंक फेंकने फेंकने वाले दोनों लोगों पकड़ लिया गया और उनकी बुरी तरह से धुनाई कर दी गई. एक युवक की ऐसी पिटाई हुई कि वह अस्पताल में भर्ती है. स्याही फेंकने वाले शिव सैनिकों का नाम सूर्यभान विक्रम और केके दीक्षित है. सूर्यभान विक्रम बुरी तरह पिटाई की वजह से अस्पताल में भर्ती है और केके दीक्षित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दरअसल संजय रावत लखनऊ इसीलिए आए थे कि अपनी पार्टी के पदाधिकारियों का नए सिरे से गठन कर सकें और उनके साथ बैठक कर सकें. शिवसेना के उत्तर प्रदेश में दो गुट हैं और दोनों गुट अपने आप को असली बताते हैं. शिवसेना ने अधिकारिक तौर पर उत्तर प्रदेश में अपना कोई राज्य प्रमुख नहीं बनाया हुआ है. बी एन शुक्ला नाम का एक व्यक्ति खुद को राज्य का प्रमुख बताते हैं. दूसरे गुट के नेता अनिल सिंह हैं जो खुद को प्रमुख बताते हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है किस शिवसैनिकों ने पार्टी में चल रही खींचतान को लेकर संजय राउत का ध्यान खींचने के लिए ही उनके ऊपर स्याही फेंकी थी. संजय राउत ने इस घटना के बाद कहा कि वह पता कर रहे हैं कि स्याही फेंकने वाला कौन थे और उसका मकसद क्या था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement