Advertisement

बरेली में बंदर भगाने का अनोखा तरीका, लोगों ने लगा दिया लंगूर का कटआउट

बरेली के राजेंद्र नगर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास में रहने वाले व्यापारी नीलेश अग्रवाल ने एक अनोखा प्रयोग किया. उन्होंने अपने घर के बाहर लंगूर के बैनर लगाए हैं. निलेश बताते हैं कि बीते कई महीनों से बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, कई बार नगर निगम में भी इसकी शिकायत कर चुके है, मगर बंदर नहीं पकड़े गए.

लोगों ने लंगूर का कटआउट लगा दिया है लोगों ने लंगूर का कटआउट लगा दिया है
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बंदरों के हमले की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही. बरेली में बंदरों के हमलों में लोगों की मौत भी हो चुकी है. बंदरों के आतंक से परेशान लोग अब तरह-तरह के प्रयोग करने लगे हैं. बरेली के राजेंद्र नगर में लोगों ने  लंगूर का बड़ा सा फोटो कट आउट लगाकर बंदरों के आतंक से छुटकारा पाने का नया तरीका निकाला है.

Advertisement

यह प्रयोग राजेंद्र नगर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास में रहने वाले व्यापारी नीलेश अग्रवाल ने किया. उन्होंने अपने घर के बाहर लंगूर के बैनर लगाए हैं. निलेश बताते हैं कि बीते कई महीनों से बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, कई बार नगर निगम में भी इसकी शिकायत कर चुके है, मगर बंदर नहीं पकड़े गए.

निलेश के मुताबिक, इलाके में बंदरों का आतंक इतना अधिक है कि बंदरों ने फुलवरिया छत पर लगे टैक भी तोड़ देते हैं, आए दिन लोगों पर बंदरों के हमले भी सामने आ रहे हैं, छत पर जाना भी मुश्किल कर दिया है लेकिन बंदर को भगाने के लिए लंगूर का फोटो लगाने से असर देखने को मिल रहा है.

लंगूर का कटआउट लगाने के बाद से खेत में बंदरों का आतंक कम हो गया है और उनका आना भी कम हो गया है. लोग मान रहे है कि लंगूर का फोटो लगाने के बाद से क्षेत्र में बंदर नहीं आ रहे हैं, क्षेत्र में अधिक राहत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक की शिकायत कई बार पार्षद से कर चुके हैं, लेकिन वह आते ही न है.

Advertisement

स्थानीय महिला ने कहा कि पार्षद के घर पर भी बंदरों का आतंक है, सभी को पता है पूरे बरेली में 70 से 100 के बीच बंदरों का ग्रुप उत्पात मचाए हुए है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, इसके बाद हमने कटआउट लगाया, फिलहाल तीन-चार दिन से बंदर नहीं आए हैं. खैर इस मामले में न तो पार्षद कुछ बोल रहे हैं और न ही नगर निगम प्रशासन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement