
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल वोटर्स के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) भी प्रदेश में अपना विस्तार करने में लगी है. इस क्रम में पार्टी कई लोगों को नई जिम्मेदारी भी दे रही है. हाल ही में 'आप' में शामिल हुईं फिल्म एक्ट्रेस पायस पंडित को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि पायस पंडित न्यूज़ चैनल में एंकर के साथ-साथ तकरीबन 10 से ज्यादा हिंदी, साउथ व भोजपुरी की फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकीं हैं. उन्होंने हाल ही में 'आप' सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. अब गुरुवार को पायस पंडित को 'आप' ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर 'आप' बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी में शामिल करा रही है. इस राजनीतिक गहमागहमी के बीच पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है. 'आप' के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि जब से अरविंद केजरीवाल ने यूपी में विधानसभा लड़ने का ऐलान किया है, तब से बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों के लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता, अन्य दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ फिल्म जगत के लोग भी शामिल हैं.
'आप' के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इसी के चलते पार्टी ने अपने संगठन को विस्तार देते हुए आज कई लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. एक्ट्रेस पायस पंडित को आम आदमी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. 'आप' नेता ने कहा कि केजरीवाल का जो विकास मॉडल है, उसे उत्तर प्रदेश के हर घर में ले जाना ही हमारा मकसद है.