Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, UP में अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने की लगाई गुहार

सुप्रीम कोर्ट की कार्यसूची के मुताबिक दो फ़रवरी को जस्टिस अशोक भूषण की अगुआई वाली पीठ इस पर सुनवाई करेगी. संजय सिंह का पक्ष सीनियर एडवोकेट और कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा कोर्ट के सामने रखेंगे.

आप सांसद संजय सिंह. (फाइल फोटो) आप सांसद संजय सिंह. (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द करने से किया था इनकार
  • संजय सिंह ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
  • पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा रखेंगे संजय सिंह का पक्ष

उत्तर प्रदेश में अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर रद्द करने की गुहार लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. सिंह ने ये विशेष अनुमति याचिका यानी SLP इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने को दाखिल की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 21 जनवरी को दिए फैसले में सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने से साफ इनकार कर दिया था. 

Advertisement

अब तक प्रकाशित सुप्रीम कोर्ट की कार्यसूची के मुताबिक दो फ़रवरी को जस्टिस अशोक भूषण की अगुआई वाली पीठ इस पर सुनवाई करेगी. संजय सिंह का पक्ष सीनियर एडवोकेट और कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा कोर्ट के सामने रखेंगे. पिछले साल 12 अगस्त को संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ जातियों को लेकर राज्य सरकार पर की गई उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कई जिलों में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थीं. सिंह ने सरकार पर कुछ जातियों के लोगों से भेदभाव और कुछ जातियों को बढ़ावा देने का कथित इल्जाम लगाया था.  

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी के मुताबिक आप नेता ने लखनऊ, संत कबीर नगर, खीरी, बागपत, मुजफ़्फरगर, अलीगढ़, बस्ती सहित कई नगरों कस्बों में उस बयान के आधार पर उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए जाने की जानकारी मिली है. लेकिन उनके बयान को मनमाने ढंग से तोड़-मरोड़ कर रखा गया है. राजनीतिक दुर्भावना और बदले कि मंशा से ये सब किया जा रहा है. ताकि वो और उनके राजनीतिक सहयोगी परेशान हों. लिहाज़ा कोर्ट गलत मंशा से दर्ज कराई गई FIR रद्द करने का आदेश कोर्ट जारी करे ताकि उनको न्याय मिल सके.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement