Advertisement

अयोध्या लैंड डील: संजय सिंह ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, कहा- राम मंदिर के नाम पर जेब भरने वाले सबसे बड़े गुनहगार

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर दावा किया है कि उनके पास अयोध्या में हुए कथित जमीन घोटाले के सबूत हैं. साथ ही संजय सिंह ने मोहन भागवत से मुलाकात का समय भी मांगा है.

AAP सांसद संजय सिंह AAP सांसद संजय सिंह
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • सांसद संजय सिंह ने मोहन भागवत को लिखा पत्र
  • अयोध्या जमीन विवाद मामले में मिलने का समय मांगा
  • संबंधित सभी सबूत, तथ्य मेरे पास मौजूदः संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने आज शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा है. इस कथित घोटाले को लेकर संजय सिंह ने कहा है कि उनके पास इससे जुड़े सारे सबूत मौजूद हैं.

मोहन भावगत को लिखे पत्र में संजय सिंह ने कहा, ''आपको पता होगा कि राम मंदिर ट्रस्ट में जमीन खरीदारी से संबंधित बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. मैं आपसे मिलकर इस पूरे घोटाले को विस्तार से आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं. इससे संबंधित सभी सबूत और तथ्य मेरे पास मौजूद हैं. यह सीधे तौर पर राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों द्वारा की गई चंदा चोरी है.'' 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि इस चंदा चोरी की घटना ने देश के हिंदुओं की आत्मा को झकझोर दिया है. इस कृत्य से पूरे विश्व में हिंदुओं की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है. उन्होंने आरोप लगाया कि दान की रकम से भ्रष्टाचारियों ने दलाली करके अपनी जेब भर ली है. 

इसे भी क्लिक करें --- अयोध्या: 11 साल में नहीं हुआ था जमीन का दाखिल खारिज, ट्रस्ट ने खरीदी तो एक महीने में हो गया

संजय सिंह का लेटर

संजय सिंह ने लिखा, ''भगवान श्री राम के नाम पर एकत्रित किए गए दान से अपनी जेब भरने वाले लोग हिंदू धर्म के सबसे बड़े गुनहगार हैं. आज इन अपराधियों की काली करतूतें सबके सामने हैं. देश की जनता के पास इस घोटाले के सभी दस्तावेज और पुख्ता सबूत हैं. इस मामले में हुए कई बड़े घोटालों के कागज मैं आपके सामने रखना चाहता हूं. समय देने का कष्ट करें.''

Advertisement

मालूम हो कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर सवाल खड़े किए थे. संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि जमीन की खरीद में घोटाला हुआ है. सांसद ने दावा किया था कि पांच मिनट के अंदर दो करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ की कर दी गई.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement