
बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की जीत में पार्टी के स्लोगन 'खेला होबे' ने भी खूब मदद की. अब उसी राह पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी चल पड़ी है. दरअसल, यूपी के कानपुर शहर में कई होर्डिंग्स लगवाई गई हैं, जिसमें बंगाल की तरह ही नारे लिखे गए हैं.
कानुपर में समाजवादी पार्टी ने विधिवत इस नारे की लिखी होर्डिंग शहर में लगवानी शुरू कर दी है. शहर के बड़े चौराहे पर एक बड़ी होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें लिखा गया है कि 'अब यूपी में खेला होई.' होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगी है. इन होर्डिंग्स को कानपुर नगर के सपा अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने लगवाई है.
इमरान का कहना है कि हमने ऐसी होर्डिंग्स पूरे कानपुर शहर में लगवाई है. इसमें लिखा गया है कि अब यूपी में भी खेला होई, क्योंकि प्रदेश में निश्चित ही खेला होने वाला है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने जिस तरह अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था, उसे उसका फल बंगाल में मिल गया. उसी तरह अब यूपी की जनता इनके साथ खेल खेलेगी.
मालूम हो कि अगले साल की शुरुआत में कई अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यूपी चुनाव के लिए बीजेपी, सपा समेत सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. जहां बीजेपी को पूरा विश्वास है कि वह फिर से राज्य में सरकार बनाने जा रही है, तो वहीं विपक्ष का दावा है कि इस बार सत्ता में उसकी पार्टी आएगी.