Advertisement

UP: बहन की शादी का बचा सामान लौटाने गए थे दो भाई, ट्रक से टकरा गई बाइक और मौत

बहन की शादी के दो दिन बाद ही सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • बांदा ,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • रात के समय खड़े ट्रक पर टकरा गई बाइक
  • बड़े भाई की मौके पर ही मौत हुई
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी है

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात दोनों भाई अपनी बहन की शादी का सामान और बकाया पैसे लौटाने गए थे. घर लौटते समय बाइक एक खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई.

Advertisement

इन दोनों जवान लड़कों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह घटना बबेरू थाना के कमासिन रोड की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि 9 फरवरी को उनकी बेटी की शादी हुई थी. कुछ सामान बचा था जिसे वो वापस करने बबेरू गए थे. रात को घर वापसी में कमासिन रोड स्कूल के पास खड़े ट्रक से टकरा गए. जिससे एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम पसर गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शादी वाले घर में मौत से पसरा मातम

डिप्टी एसपी बबेरू सियाराम ने इस मामले में बताया कि देर रात दो सगे भाई सुभाष और शोभा पुत्र श्यामलाल जो बबेरू थाना के पून के रहने वाले हैं, कस्बे में आश्रम पद्धति इंटर कालेज के पास एक ट्रक जो पहले से खड़ा उसमें इनकी घुस गई.  मौके पर सुभाष की मौत हो गई, छोटे भाई शोभा को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया कि रास्ते मे उनकी भी मौत हो गई. इस तरह से दोनों सगे भाइयों की मौत हुई, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा दिया है. 

Advertisement

(इनपुट- सिद्धार्थ गुप्ता)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement