Advertisement

जन्माष्टमी: बांके बिहारी मंदिर में हादसा, भीड़ में दबकर दो की मौत, VIPs को एंट्री देने का आरोप

बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी आयोजन के दौरान भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. लोगों के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग बेहोश होकर गिर पड़े. मंदिर के सेवादारों का आरोप है कि अधिकारियों ने वीआईपी के नाम पर अपना रुतबा दिखाया और परिजनों को विशेष सुविधाएं दीं.

बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ (फोटो- एएनआई) बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ (फोटो- एएनआई)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में देर रात दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई. भीड़ की वजह से लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हुई. यही वजह है कि करीब 50 से ज्यादा बेहोश होकर गिर गए. घटना को लेकर यूपी के ADGP राजीव कृष्ण ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मामले में जांच कमेटी बनाई जाएगी. अगर कोई हादसे का जिम्मेदार पाया जाएगा, तो उस पर कार्रवाई होगी.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग मंगला आरती के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े. एसएसपी अभिषेक यादव ने आजतक को बताया कि भीड़ बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने मरने वालों की पहचान नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन वासी राजकुमार के रूप में की है.

मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अधिकारियों ने वीआईपी के नाम पर अपना रुतबा दिखाया और परिजनों को विशेष सुविधाएं दीं. चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस के एक बड़े अधिकारी अपनी मां को लाए थे. मथुरा रिफाइनरी के एक बड़े पुलिस अधिकारी 7 परिजनों के साथ मंगला आरती में मौजूद थे.

सेवादारों के मुताबिक अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे. अधिकारियों ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए थे. इससे लोगों को बचाने में दिक्कत हुई. 

Advertisement

लोगों के मुताबिक डीएम, एसएसपी, एसपी, जिला न्यायपालिका के अधिकारी परिवार सहित वीआईपी दर्शन में व्यस्त रहे. रात दो बजे मंगला आरती शुरू होने से पहले ही भीड़ का दबाव बढ़ने लगा और लोग बेहोश होने लगे. पुलिस-प्रशासन ने पहले परिवारों को सुरक्षित निकलवाया.

मथुरा SSP का बयान

मथुरा के एसएसपी के मुताबिक, बांके बिहारी में मंगला आरती के दौरान मंदिर के निकास द्वार पर एक भक्त बेहोश हो गया, जिससे भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई. भीड़ ज्यादा थी इसलिए परिसर के अंदर सफोकेशन की वजह से कई लोगों का दम घुट गया और दो लोगों की जान चली गई. 

प्रशासन ने नहीं की मीटिंग

लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस साल अति आत्म विश्वास से भरे प्रशासन ने मंदिर समिति के साथ जन्माष्टमी व्यवस्था पर कोई मीटिंग नहीं की. प्रशासन ने मंगला आरती के अवसर पर जुटने वाली भीड़ और उस मुताबिक एहतियाती इंतजाम को हल्के में लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement