Advertisement

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कंटेनर-सफारी की टक्कर, 4 की मौत

हादसे का शिकार हुए लोग जयपुर से बिहार के सिवान शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान ही हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
विशाल कसौधन
  • लखनऊ,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
  • हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीब आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक शख्स घायल हो गया है. यूपीडा की टीम ने आनन फानन घायल शख्स को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार होने वाले जयपुर से बिहार के सिवान शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान ही हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया.

Advertisement

लखनऊ-कानपुर हाइवे पर 6 की हुई थी मौत

एक दिन पहले ही 18 जून को लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसे हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में इतने ही लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.

बस्ती में 4 सदस्यों ने दम तोड़ दिया था

तीन दिन पहले 16 जून को बस्ती में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना इलाके के नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकार गई थी. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. 

गाजियाबाद में हुई थी 2 लोगों की मौत

इससे पहले 25 मई को यूपी के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी पलट गई थी, जिससे गाड़ी में आग लग गई थी. इस आग में जलकर 2 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement