Advertisement

‘गोली मत मारना, सरेंडर करने आया हूं’, बदायूं में गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा बदमाश

UP News: बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा में एक आरोपी ने सरेंडर किया है. आरोपी लूट के एक मामले में डेढ़ महीने से पुुलिस को चकमा दे रहा था.

आरोपी फुरकान उर्फ सदुआ आरोपी फुरकान उर्फ सदुआ
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • थाने में सरेंडर करने पहुंचा लूट का आरोपी
  • डेढ़ महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा

UP News: यूपी में बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा में 5 अप्रैल को गल्ला व्यापारी के साथ हुई 5 लाख रुपये की लूट का एक आरोपी मंगलवार को गले में तख्ती डाल कर थाने पहुंचा. गले में पड़ी तख्ती पर लिखा था कि मुझे गोली मत मारो. सरेंडर करने आए लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव परमानंदपुर पर 5 अप्रैल को गल्ला व्यवसाई से दिनदहाड़े साढ़े 5 लाख की लूट हुई थी. इस लूट के खुलासे में 8 मई को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश कमर को पकड़ा था. जिसने गल्ला व्यापारी से हुई लूट को कुबूल किया. कमर के साथ एक अन्य बदमाश भी था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था. यह बदमाश फुरकान गांव कन्हई नगला का रहने वाला है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को फुरकान अपने गले में तख्ती डाल कर थाना फैजगंज बेहटा पहुंचा. उसकी तख्ती पर लिखा था, 'मैं सदुआ उर्फ फुरकान पुत्र जमा खां निवासी कन्हई नगला थाना कुढ़ फतेहगढ़ जनपद संभल का निवासी हूं. मैं थाना फैजगंज बेहटा के गल्ला दुकान दार से हुई लूट में शामिल था. मैं पुलिस के डर से खुद ही सरेंडर हो रहा हूं, मुझसे दोबारा गलती नहीं होगी.'

Advertisement

सरेंडर करने आए आरोपी सदुआ के पास 25 हजार रुपये भी थे. उसने पुलिस को बताया कि यह रुपये लूट के रुपयों में से ही बचे हुए हैं. 

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया पकड़े गए बदमाश पर विभिन्न थानों में काफी संख्या में मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही बदमाश अन्य घटनाओं का भी खुलासा करेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement