Advertisement

यूपी: अवनीश अवस्थी को मिला ऊर्जा विभाग का अतरिक्त चार्ज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को ऊर्जा का अतरिक्त चार्ज दिया गया है. राज्य में एके शर्मा ऊर्जा मंत्री हैं.

अवनीश अवस्थी (फाइल फोटो) अवनीश अवस्थी (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • अवनीश अवस्थी को ऊर्जा का अतरिक्त चार्ज दिया गया
  • 1987 बैच के आईएएस अफसर हैं अवनीश कुमार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को ऊर्जा का अतरिक्त चार्ज दिया गया है. राज्य में एके शर्मा ऊर्जा मंत्री हैं. 

यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अवनीश अवस्थी को वर्तमान पद के साथ अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उत्तर प्रदेश शासन का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किए जाने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

 

1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे ताकतवर आईएएस अफसरों में शुमार किए जाते हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश पुलिस, जेल के सर्वे सर्वा अफसर हैं. 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अवनीश अवस्थी को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई. अवस्थी के पास गृह के साथ-साथ सूचना विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन बाद में सूचना विभाग को उनसे हटा लिया गया और अब पूरी तरह से गृह विभाग अवनीश अवस्थी के पास ही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement