Advertisement

UP: योगी मंत्रिमंडल पर फाइनल मुहर को लेकर नड्डा के घर पर ढाई घंटे तक चली बैठक

उत्तरप्रदेश सरकार गठन को लेकर नई दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर ढाई घंटे तक चली बैठक. बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली स्थित यूपी सदन पहुंचे जहां से वे जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे थे.

जेपी नड्डा के साथ योगी आदित्यनाथ. जेपी नड्डा के साथ योगी आदित्यनाथ.
हिमांशु मिश्रा/समर्थ श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी
  • 12 राज्यों के सीएम को भेजा गया है आमंत्रण 

उत्तरप्रदेश सरकार के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है. सरकार गठन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर चल रही बैठक देर रात खत्म हो गई. बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि बैठक में योगी कैबिनेट का खाका तैयार किया गया. मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, इस पर चर्चा हुई. हालांकि अभी यह नहीं पता चला पाया है कि बैठक में क्या निर्णय लिया गया है.

Advertisement

इससे पहले ये बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर होनी थी. बैठक में अमित शाह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीएल संतोष, योगी आदित्यनाथ और सुनील बंसल शामिल हुए.

उधर, गुरुवार शाम करीब 4 बजे लखनऊ को लोकभवन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक में योगी आदित्यनाथ विधानमंडल दल के नेता चुने जायेंगे. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा यूपी के सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास भी गुरुवार दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंचेंगे.

25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 

Advertisement

पिछले तीन दशकों में ऐसा पहली बार होगा कि कोई राजनेता लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम पद की कमान संभालेगा. योगी आदित्यनाथ साल 2017 में पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने इन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. 

योगी के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर

अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में योगी के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है. इकाना स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र को फूलों से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही लखनऊ के 130 चौराहों को भी सजाया जाएगा. सीएम योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों का स्वागत अच्छे से हो इसके लिए अमौसी एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम और स्टेडियम से बीजेपी प्रदेश मुख्यालय तक मार्ग पर पार्टी के झंडे, बैनर, फूल मालाओं से सजाया जाएगा. 

12 राज्यों के सीएम को भेजा गया आमंत्रण 

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. शपथ समारोह में 12 राज्य के सीएम, 5 डिप्टी सीएम शिरकत करेंगे.

समारोह में गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. साथ ही बिहार, नागालैंड, मेघालय और पुडुचेरी में बीजेपी के समर्थन से चल रही सरकारों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement