
अवैध कब्जों पर योगी सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है. ताजा मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली का है. जहां ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके बनाए गए मकान को ध्वस्त कर जमीन को खाली करा दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक अब इस जमीन पर पंचायत भवन और समाज कल्याण के लिए भवन निर्माण किए जाएंगे.
दरअसल चंदौली के चकिया तहसील अंतर्गत साहबगंज थाना के तकिया महरौर गांव में कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे थे. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को लगी तो फरवरी महीने में ही निर्माण कार्य को रोकने का आदेश जारी कर दिया गया. लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य को जारी था.
अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और बुलडोजर से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.चकिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के अनुसार खाली कराई गई इस जमीन पर पंचायत भवन आदि का निर्माण कराया जाएगा.
प्रेम प्रकाश मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि खलिहान और नवीन पट्टी की जमीन पर जगदीश मौर्या द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को फरवरी में रुकवाया गया था. इसके बावजूद उन्होंने फिर से पक्का निर्माण कराना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन मिलकर इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया और इस जमीन को फिर से ग्राम सभा को सौंप दिया गया. ताकि इस जमीन पर सार्वजनिक हित के कार्य, जैसे पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र और कोई अन्य प्रयोजन जो पूरे गांव के काम आ सके,उसमें प्रयोग में लिया जाएगा.