Advertisement

किसान यात्राः अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई, महामारी एक्ट के तहत केस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ यूपी प्रशासन ने कार्रवाई की है. किसानों के समर्थन में लखनऊ में प्रदर्शन में हिस्सा लेने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. यूपी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कुल 28 लोगों के खिलाफ कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में एक्शन लिया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो-PTI) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • किसान यात्रा के लिए कन्नौज जा रहे थे अखिलेश
  • लखनऊ में अखिलेश को हिरासत में लिया गया था
  • सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में बैरिकेड तोड़ दिए थे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ यूपी प्रशासन ने कार्रवाई की है. किसानों के समर्थन में लखनऊ में प्रदर्शन में हिस्सा लेने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. यूपी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कुल 28 लोगों के खिलाफ कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में एक्शन लिया है.

पुलिस ने सपा के 28 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत एक्शन लिया है. पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी प्रेस नोट में अखिलेश यादव के खिलाफ भी महामारी अधिनियम (एक्ट) की धारा 188 के तहत डिटेन कर अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्रवाई करने का जिक्र किया गया है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हर जिले में किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था. मगर सोमवार सुबह से ही लखनऊ से लेकर कन्नौज तक पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सपा की किसान यात्रा शुरू होने से पहले ही कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया है. वहीं लखनऊ में कुछ इलाकों को सील कर दिया गया. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को किसान यात्रा का आगाज करने के लिए कन्नौज जाना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से ही बाहर नहीं निकलने दिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कई जगह प्रदर्शन किया और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

असल में, अखिलेश यादव किसान यात्रा की शुरुआत करने कन्नौज जा रहे थे. लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया. प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की, जिसके बाद अखिलेश यादव पास में ही धरने पर बैठ गए. मगर बाद में उन्हें हिरासत में लिया गया. अखिलेश यादव ने आरोप है कि प्रशासन ने उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement