Advertisement

यूपी विधानसभा में आधे से अधिक विधायकों पर 'क्रिमिनल' केस: रिपोर्ट

इस नई विधानसभा में गंभार जुर्म के आरोपी विधायकों में बीजेपी के 90, समाजवादी पार्टी के 48, राष्ट्रीय लोकदल के 5, सुभासपा और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के 4-4, कांग्रेस, अपना दल सोनेलाल और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो- दो और बसपा का एकमात्र विधायक भी शामिल है. ये आंकड़े एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार हैं.

UP Assembly UP Assembly
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • पांच विधायकों पर हत्या का आरोप
  • बीजेपी के 90 विधायकों पर संगीन मामले

उत्तर प्रदेश की नव निर्वाचित विधानसभा में आधे से ज्यादा विधायक किसी न किसी अपराध के आरोपी हैं. यानी सरकार भले भाजपा की बने लेकिन बहुमत में तो आपराधिक रिकॉर्ड वाले ही हैं. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के अध्ययन विश्लेषण के मुताबिक नामांकन के समय उम्मीदवारों के हलफनामे से ही खुलासा हुआ कि विधानसभा के कुल 403 विधायकों में से 205 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इनमें से भी 39 फीसदी यानी 158 विधायकों के खिलाफ तो संगीन जुर्म के आरोप वाले मुकदमे हैं.

Advertisement

2017 के मुकाबले बढ़े आपराधिक रिकॉर्ड वाले विधायक

पिछले चुनाव यानी 2017 में आपराधिक रिकॉर्ड वाले विधायक सिर्फ 147 थे यानी सदन की कुल संख्या का 36 फीसदी. वहीं संगीन अपराध वाली धाराओं यानी हत्या, रेप, डकैती, अपहरण और जानलेवा हमला करने जैसे मुकदमे वाले विधायक भी 2017 में 107 के मुकाबले इस बार बढ़कर 158 यानी  39 फीसदी हो गए हैं. 

पांच विधायक हत्या और एक रेप आरोपी

पांच विधायक हत्या, 29 हत्या के प्रयास, एक रेप और छह विधायक महिलाओं के प्रति अपराध के आरोपी हैं. दलगत स्थिति से भी यही पता चलता है कि भाजपा के 255 में से 111 विधायक यानी 44 फीसदी, समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से 71 यानी 64 फीसदी, आरएलडी के 8 में से 7 यानी 88 फीसदी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल दोनों के छह-छह में से चार-चार यानी 67 फीसदी और अपना दल सोनेलाल के 12 में से 3 यानी 25 फीसदी विधायक आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं. इसके अलावा शत प्रतिशत अपराधिक रिकॉर्ड वाले विधायकों वाली पार्टियों में कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो-दो और बीएसपी के एकमात्र विधायक ने भी रिकॉर्ड बनाया है. 

Advertisement

बीजेपी के 90 विधायकों पर संगीन मामले

संगीन जुर्म के आरोपी विधायकों की सूची में बीजेपी के 90, समाजवादी पार्टी के 48, राष्ट्रीय लोकदल के 5, सुभासपा और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के चार-चार, कांग्रेस, अपना दल सोनेलाल और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो- दो और बसपा का एकमात्र विधायक भी शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement