
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में बीते सोमवार को मंदिर में तोड़फोड़ के बाद खून के निशान मिले थे जिसको लेकर बहलोलपुर के ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया था. अब इस घटना के बाद जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है.
प्रशासन ने सोमवार को ही मंदिर के आसपास अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वो लोग लगातार इन मीट की दुकानों को लेकर प्रशासन से शिकायत कर रहे थे लेकिन कार्रवाई नहीं होने की वजह से मंदिर में इस तरह की घटना हो गई.
बता दें कि सोमवार की सुबह बहलोलपुर शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी वही मंदिर के अंदर खून के निशान मिले थे. हालांकि पुलिस ने मंदिर में मिले खून के निशान को इंसान का खून बताया था.
इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी (सेंट्रल) हरिश्चंद्र ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तीन मूर्ति क्षतिग्रस्त पाए गए थे. उन्होंने बताया कि वहां खून के निशान भी मिले है जो शायद शीशे में मूर्ति को तोड़े जाने के दौरान किसी व्यक्ति के हैं.
पुलिस ने कहा कि शुरुआती तौर पर वो किसी इंसान का खून लग रहा है और जिसने भी तोड़फोड़ की है उसे शायद चोट भी लगी है. पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है और मंदिर में कोई मांस का टुकड़ा फेंकने का मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: