Advertisement

'मैंगो मैन' कलीमुल्ला ने 'नमो आम' के बाद अब उगाया 'योगी आम'

योगी आम देखने में बहुत ही खूबसूरत और छोटा है. हालांकि इसके स्वाद के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह अभी पका नहीं है. कलीमुल्लाह को उम्मीद है कि यह आम खाने में बहुत ही रसीला और जायकेदार होगा.

हाथों में योगी आम लिए पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह हाथों में योगी आम लिए पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह
विजय रावत
  • लखनऊ,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

आम खाने के शौकीनों के लिये एक अच्छी खबर है. इस गर्मी में आप योगी आम का स्वाद ले सकेंगे. मलिहाबाद के आम उत्पादक हाजी कलीमुल्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर आम की एक प्रजाति का नाम 'योगी आम' रखा है. दशहरी आमों के लिये मशहूर मलिहाबाद के 74 वर्षीय कलीमुल्ला इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी आम की एक प्रजाति का नाम रख चुके है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि योगी आम देखने में बहुत ही खूबसूरत और छोटा है लेकिन अभी इसके स्वाद के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि यह अभी पका नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह आम खाने में बहुत ही रसीला और जायकेदार होगा.

आम उत्पादक कलीमुल्ला इससे पहले 'नमो आम' के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और क्रिकेट के बादशाह कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर आम की प्रजातियों का नाम रख चुके है. 1957 से आम का उत्पादन कर रहे कलीमुल्लाह का बाग मलिहाबाद में पांच एकड़ में फैला है, जहां वह आम की नई-नई प्रजातियां विकसित करते हैं.

कलीमउल्ला द्वारा आम की नई-नई प्रजातियां विकसित करने के कारण उन्हें केंद्र सरकार पद्मश्री खिताब से नवाज चुकी है. यहीं नही उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें उद्यान पंडित का खिताब दिया है. कलीमउल्ला एक आम के पेड़ से तीन सौ अलग अलग आम की किस्में पैदा करने के लिये मशहूर हैं. उनके आम की कुछ खास किस्मों के नाम र्है, हुस्न आरा, शरबती, पुखराज, वलहजह पसंद, खासु ल खास, मक्खन, श्याम सुन्दर, प्रिंस, और हिमसागर.

Advertisement

आम के प्रति उनकी इस दीवानगी के कारण लोग उन्हें मैंगो मैन के नाम से पुकारते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement