Advertisement

अग्निपथ योजना: यूपी-बिहार में हिंसक प्रदर्शन करने पर अब तक 1447 अरेस्ट, 207 एफआईआर दर्ज

अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तीनों सेना प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे. मालूम हो कि गत दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसके बाद योजना में कई बड़े बदलाव किए गए थे.

योजना के विरोध के नाम पर हिंसा फैलाने वालों पर हो रही कार्रवाई (फाइल फोटो) योजना के विरोध के नाम पर हिंसा फैलाने वालों पर हो रही कार्रवाई (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • लखनऊ/पटना,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • आज योजना के खिलाफ बुलाया गया था भारत बंद
  • देश के 21 राज्यों में फैल चुका है योजना का विरोध 

अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ देश के 21 राज्यों में विरोध फैल चुका है लेकिन बिहार और यूपी में इसका सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारी युवा ट्रनों-बसों को फूंके रहे हैं, जमकर तोड़ फोड़ कर रहे हैं और सड़कें जामकर योजना का विरोध कर रहे हैं.

वहीं हिंसा फैलाने वाले छात्रों के खिलाफ दोनों ही राज्यों की पुलिस ने ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है. दोनों ही राज्यों में हिंसक प्रदर्शन करने के मामले में अब तक 207 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं जबकि 1447 अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हिंसा फैलाने के मामले में यूपी में अब तक 46 एफआईआर दर्ज हुई, वहीं 525 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी तरह बिहार में हिंसा फैलाने पर पुलिस ने अब तक 161 केए दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 922 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा जा चुका है. 

वाराणसी में 27 से होगी नुकसान की वसूली

वाराणसी में 17 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हुए बवाल में 27 प्रदर्शनकारियों से जुर्माना वसूला जाएगा. रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त किया था, जिला प्रशासन के अनुसार 12,97,000 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. जिला जेल में बंद 5 जिलों के 27 उपद्रवियों से क्षतिपूर्ति की वसूली की जाएगी, जिसमें वाराणसी गाजीपुर मऊ जौनपुर आजमगढ़ के युवा हैं.    

नोएडा में 2 किमी लंबा जाम, बिहार में इंटरनेट बंद

Advertisement

भारत बंद की वजह से नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ते पर सोमवार को जाम लगा. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट तक करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा. मालूम हो कि गौतमबुद्धनगर में 30 जून तक धारा 144 लागू है. एडीसीपी ने बताया कि ऐसे में अगर कोई भी ग्रुप में या अकेले किसी भी हिंसक गतिविधि में शामिल हुआ तो इसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त एक्शन लेगी.

वहीं भारत बंद के चलते बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रही. सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार का जनता दरबार भी रद्द कर दिया है.

समस्तीपुर मंडल में 120 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

समस्तीपुर रेल मंडल ने सोमवार को 41 एक्सप्रेस और 86 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया. मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. हालात पर नजर रखा जा रहा है, जैसे ही स्थिति सामान्य होगी तो फिर बाकी ट्रेनों के परिचालन पर निर्णय लिया जाएगा.

मालूम हो कि रेलवे के पूर्वी मध्य क्षेत्र ने रविवार को हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित देश के उत्तरी क्षेत्र के साथ कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों को जोड़ने वाली 29 ट्रेनों को रद्द दिया था.

Advertisement

24 जून को किसान मोर्चा करेगा प्रदर्शन

अग्निपथ योजना के विरोध में अब संयुक्त किसान मोर्चा भी विरोध प्रदर्शन करेगा. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा 24 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगा. इस बारे में किसान मोर्चा की कॉर्डिनेशन कमेटी ने करनाल में फैसला लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस विरोध में शामिल होने के लिए युवा, नागरिक संगठनों औऱ पार्टियों से जुटने की अपील की है.       

राष्ट्रपति से मिलकर जताया विरोध    

कांग्रेसी नेताओं ने सोमवार को विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जताया.

उन्होंने कहा कि योजना को लेकर सरकार हर रोज नए बदलाव लेकर आ रही है. इससे सशस्त्र बल की दक्षता कम होगी. कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से सशस्त्र बलों के लोकाचार की रक्षा करने का अनुरोध किया. इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और के.सी. वेणुगोपाल ने मौजूद रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement