Advertisement

आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव को लेकर बोले शिवपाल- हम शांत हैं, बताई चुप्पी की वजह

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में शिवपाल यादव मौन हैं. शिवपाल यादव ने इटावा में कहा कि हम शांत हैं. उन्होंने अपनी चुप्पी का कारण भी बताया और अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरे नौजवानों का भी समर्थन किया.

शिवपाल यादव शिवपाल यादव
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • हमसे कोई आशीर्वाद नहीं ले रहा- शिवपाल
  • कहा- अग्निपथ के खिलाफ नौजवानों के साथ 

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे से रिक्त हुई आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में सपा पूरा जोर लगा रही है वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने चुप्पी साध रखी है. इस संबंध में शिवपाल यादव ने एक सवाल पर कहा कि हम शांत हैं.

Advertisement

शिवपाल यादव की शांति को लेकर अब कहा ये जा रहा है कि आजमगढ़ और रामपुर, दोनों ही सीट से शिवपाल के खास चेहरों की साख दांव पर है. आजमगढ़ सीट से शिवपाल के भतीजे धर्मेंद्र यादव खुद चुनाव मैदान में हैं तो वहीं रामपुर सीट से उनके करीबी आजम खान सपा उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. यही वजह है कि शिवपाल यादव उपचुनाव में सपा का खुलकर समर्थन नहीं कर रहे तो विरोध भी नहीं कर पा रहे.

ये भी पढ़ें- 'जनता ने जिसे प्यार दिया, वो सीट छोड़ चले गए', अखिलेश यादव पर निरहुआ ने साधा निशाना 

हालांकि, इटावा पहुंचे शिवपाल यादव का दर्द भी छलक आया. उन्होंने लगे हाथ ये भी कह डाला कि उनसे कोई आशीर्वाद नहीं ले रहा है. ऐसे में वे अपनी तरफ से किसी भी तरह से सहभागिता नहीं चाहते. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर भी बेबाकी से अपनी राय रखी.

Advertisement

अग्निपथ पर नौजवानों के साथ

शिवपाल यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि कोई भी योजना बनाने और उसे लागू करने से पहले सरकार को युवाओं के साथ बातचीत करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि राय-मशविरा करने के बाद ही सरकार को कोई भी निर्णय लेना चाहिए. शिवपाल यादव ने कहा कि युवाओं को 60 साल उम्र सीमा के साथ नौकरी दी जानी चाहिए. उन्होंने साथ ही ये भी साफ किया कि हम अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध में उतरे नौजवानों के साथ हैं.

यूपी चुनाव से पहले आए थे अखिलेश के साथ

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच 2017 के विधानसभा चुनाव के समय दूरियां आ गई थीं. 2022 के यूपी चुनाव से पहले चाचा-भतीजा फिर साथ आ गए थे. पीएसपी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने खुद भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और इटावा की जसवंत नगर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि, बाद में दोनों नेताओं के बीच फिर से दूरी उत्पन्न हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement