Advertisement

UP: आगरा में 323 एक्टिव केस, अब तक 103 लोगों की कोरोना से मौत

आगरा के जिला मजिस्ट्रेट की ओर से रविवार को किए गए ट्वीट के अनुसार, आगरा में कोविड-19 के कुल 2,318 मामलों में से 323 एक्टिव केस हैं जबकि 1,892 लोग ठीक हो चुके हैं.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
aajtak.in
  • आगरा,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • रविवार को कोरोना के 28 नए मामले दर्ज किए गए
  • आगरा में अब तक कोविड-19 के कुल 2,318 केस

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने और कई अन्य जरुरी उपाय करने के बावजूद आगरा में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28 नए मामले दर्ज किए गए.

आगरा के जिला मजिस्ट्रेट की ओर से रविवार को किए गए ट्वीट के अनुसार, आगरा में कोविड-19 के कुल 2,318 मामलों में से 323 एक्टिव केस हैं जबकि 1,892 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही जिले में अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर अभी 155 कंटेनमेंट जोन हैं.

Advertisement

जिले में अब तक 80,010 सैंपल लिए जा चुके हैं. सैंपल में पॉजिटिविट रेट 2.90 फीसदी है. 15 अगस्त को 24 नए केस सामने आए थे. 

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रोजना होने वाली टेस्टिंग में वृद्धि की वजह से संक्रंमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसी तरह पड़ोसी जिला मथुरा में भी पिछले 48 घंटों में लगभग 100 नए मामले सामने आए हैं. रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मैनपुरी में 45, फिरोजाबाद में 34, एटा मे 19 और कासगंज में 10 मामले दर्ज किए गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement