Advertisement

आगरा: बर्थडे पार्टी के दौरान गिर पड़ी घर की छत, 15 घायल और 2 की मौत

ये घटना आगरा के ताज गंज थाना क्षेत्र की है जहां पर बर्थडे पार्टी के दौरान ये बड़ा हादसा हो गया. मलबे में कुल 17 लोग दब गए थे, उसमें दो की तो मौत हो गई, वहीं 15 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

बर्थडे पार्टी के दौरान गिर पड़ी घर की छत ( सांकेतिक फोटो) बर्थडे पार्टी के दौरान गिर पड़ी घर की छत ( सांकेतिक फोटो)
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:21 AM IST
  • बर्थडे पार्टी के दौरान गिर पड़ी घर की छत
  • 15 लोग घायल, 2 की मौत

आगरा में एक बर्थडे पार्टी तब तबाही का मंजर बन गई जब घर की छत गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 15 लोग जख्मी हो लिए. ये घटना आगरा के ताज गंज थाना क्षेत्र की है जहां पर बर्थडे पार्टी के दौरान ये बड़ा हादसा हो गया. मलबे में कुल 17 लोग दब गए थे, उसमें दो की तो मौत हो गई, वहीं 15 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

बर्थडे पार्टी के दौरान गिर पड़ी घर की छत

बताया जा रहा है कि ताजगंज धांधू पुरा स्थित सोनू वर्मा के मकान में अनिकेत चौधरी की बर्थडे पार्टी चल रही थी. रात करीब 8:30 बजे पार्टी खत्म होने वाली थी. पार्टी में शामिल अधिकांश लोग घर वापस लौट चुके थे. मंजीत और अरुण समेत 17 लोग कमरे की छत पर थे. तभी तेज आवाज के साथ छत नीचे गिर गई और मौके पर चीख पुकार मच गई. तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्कयू ऑपरेशन कर घायलों को बाहर निकाला. 

15 घायल, 2 की मौत

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल दो लोग मनजीत और अरुण की मौत हो गई है. जबकि 15 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है . एक घायल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. जिलाधिकारी आगरा ने बताया कि घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था कर दी गई है. 15 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

ऐसी खबर है कि जिस समय घर की छत गिरी तब तेज आवाज में डीजे चल रहा था और घर में मौजूद सभी सदस्य डांस कर रहे थे. लेकिन उस डांस के दौरान ही अचानक से छत गिर पड़ी और मौके पर मौजूद 17 लोग मलबे में दब लिए. अभी के लिए पुलिस की मुस्तैदी की वजह से 15 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन दो अपनी जान गंवा बैठे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement