अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर 100 से ज्यादा महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड से नवाजा. इसमें 80 महिलाओं को उनके साहस और असीम वीरता के लिए सम्मानित किया गया.
महिलाओं को ई-रिक्शा तोहफे में
महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सीएम अखिलेश ने कई महिलाओं को ई-रिक्शा दिया. साथ ही इस मौके पर यूपी कल्याण विभाग की ओर से भी महिलाओं का सम्मान किया जाता है. इसके तहत एक लाख रुपये की राशि और मोमेंटो दिया जाता है.
Advertisement
एसिड अटैक महिलाओं को सम्मान
इस कार्यक्रम में अखिलेश ने एसिड अटैक सहने के बाद भी बहादुरी से अपना जीवनयापन कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया. इस मौके पर पत्नी और कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद रहीं.
सरकार का एजेंडा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार लगातार नारी सशक्तिकरण पर बल दे रही है. जिसको देखते हुए समाजवादियों ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये समाजवादी पेंशन योजना लागू की.
अरुणिमा सिन्हा की तारीफ
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में अरुणिमा सिन्हा का जिक्र करते हुये कहा कि जो लोग रिस्क और जोखिम उठाते हैं वही आगे बढ़ते हैं जिस तरह से अरुणिमा सिन्हा ने अपने एक टांग से माउन्ट एवरेस्ट फतह की उस तरह पूरी दुनिया में शायद ही बहुत कम लोग होंगे.
Advertisement
महिला को आगे लाने की कोशिश जारी
इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि अभी हाल ही में पंचायत चुनाव नें काफी महिलाएं निकलकर सामने आई हैं. लेकिन और महिलाएं कैसे आगे बढ़ेंगी इसके लिए उन्हें सदन में पहुंचने का रास्ता ढूंढना होगा. यहां अखिलेश ने अपनी पार्टी की भी जमकर तारीफ की.
रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित महिलाएं
अंशिका शर्मा (लखनऊ)
वात्सल्य संस्था (लखनऊ)
आरती (लखनऊ)
किरण (लखनऊ),
निदा रिजवी (लखनऊ),
तूलिका रानी (पर्वतारोही),
भारती गांधी (संस्थापिका, सीएमएस लखनऊ),
वर्तिका सिंह (रनरअप, मिस वर्ल्ड-2015),
अरुणिमा सिन्हा (निशक्त पर्वतारोही),
यशोधरा (जंगल सखनी, गोरखपुर),
उर्मिला (करमौरा, गोरखपुर),
कलामी (सकरादा, मऊ),
चंद्रवती (जिठानिया सारिक, रामपुर),
पलक कालिया (गाजियाबाद),
रुमा यादव (पुलिस उपनिरीक्षक, इटावा),
उमा शर्मा हेड कांस्टेबल (आगरा),
डिम्पी तिवारी (रायबरेली),
सोनल सिंघल (हापुड़),
रीता (अतिकुल्लापुर, मैनपुरी),
रिदा जेहरा (मेरठ),
रेखा रानी (मैनपुरी),
जीनत आरा (नोएडा),
रेनू गुप्ता (इटावा),
आरती राना (लखीमपुर-खीरी),
स्थवी अस्थाना (दिल्ल,
बदरूननिशा हुसैन (मिर्जापुर), नाजिया (आगरा), गुड़िया संस्था (वाराणसी), कुसुमलता (हलपुरा, मैनपुरी), पाणिनी संस्था (वाराणसी), शिवानी (कानपुर), शीलू सिंह राजपूत (रायबरेली), गुड़िया (कानपुर), मोहिनी आजाद (गोंडा), रूबी सिंह (प्रतापगढ़), रेखा (बहराइच), विनीता यादव (लहर, बरेली), गुलैचा (बहराइच), माधुरी सिंह (जालौन), माधुरी शर्मा (मथुरा), ऊषा विश्वकर्मा (रेड ब्रिगेड समूह), खबर लहरिया (चित्रकूट), गुड़िया (ग्राम–मल्लाहीपुरवा), रचना (ललितपुर), जेवा आफताब (आंगनबाड़ी कार्यकत्री-मैनपुरी), शलीमन (पैगूपुरा, रामपुर), कु० आशा- (झांसी), पार्वती (राज्य आजीविका मिशन हरदोई), रेशमा सुमन (बसारतपुर, मिर्जापुर), विमला यादव (हसनपुर जलालपुर, अंबेडकरनगर), रेखा देवी (बसखरी, अंबेडकरनगर), लीला देवी (सफा, झांसी), मिश्री देवी (पकरी भोजपुर, अंबेडकरनगर),
कलावती देवी (मवैया, मिर्जापुर),
उर्मिला (अधमपुर, मिर्जापुर),
वहीतुन्ननीशा (भंगुरा, संतकबीरनगर),
धीराजी देवी (बछैयीपुर, संतकबीरनगर),
पूनम पांडे (गौरदीह, संतकबीरनगर),
आशा देवी (शिवबखारी, संतकबीरनगर),
मालती देवी (समुग्रा, वाराणसी),
सुशीला देवी (इलर-रसूलाबाद, मुरादाबाद),
कस्तुरी देवी (खजुराहाखुर्द, झांसी),
शाहजहां बेगम (लक्ष्मीपुरकटटई, मुरादाबाद),
सिताबो (लडौरा नरैनपुर, रामपुर),
शहीदा हुसैन (चकरपुर क्वादीम, रामपुर),
चंद्रावती देवी (एकडंगा, देवरिया),
मालती देवी (निदुरा, कौशाम्बी),
गीता देवी (सिरौली, गाजियाबाद),
वंदना सिंह (पर्वतारोही,बरीयावान, कौशाम्बी),
विमला (चुरहानवदीया, बरेली),
प्रभावती (परसवा महोला, फैजाबाद),
अनारकली (अंधवा, कौशाम्बी),
दुर्गावती (मझाकाजीपुर, फैजाबाद),
इलीची देवी (बचगंजपुर, महाराजगंज),
सुधा (बिलासपुर, मुजफ्फरनगर),
पूनमबाला (पौसरा, फैजाबाद),
संगीता (तारापुर, फैजाबाद),
कमलावती (भटौली, गाजीपुर),
सुमित्रा (धनकौर, सोनभद्र) और
राजकुमारी (मस्तीपुरस, कासगंज).