Advertisement

'100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ', जानें क्यों बोले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस का डर दिखाया जा रहा है. जो लोग सरकार में हैं, वो कानून का सम्मान नहीं करते, हम संविधान के दायरे में हैं. जिनके लिए लड़ रहे हैं, वो इसे नहीं मानते. वो माफी भी मांगी तो क्या आजम खान के दिन वापस आ पाएंगे.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर सभी राजनीति पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस का डर दिखाया जा रहा है. जो लोग सरकार में हैं, वो कानून का सम्मान नहीं करते, हम संविधान के दायरे में हैं. जिनके लिए लड़ रहे हैं, वो इसे नहीं मानते. वो माफी भी मांगी तो क्या आजम खान के दिन वापस आ पाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि ये वोट की ताकत से आए हैं और उसी से जाएंगे, पंचायत चुनाव में हमने जबरदस्ती देखी, 2022 चुनाव में जहां जनता थी, उन्हें हरा दिया और जिनकी कुर्सियां खाली थी वो जीत गए. लखीमलुर में किसान को बीजेपी नेता ने रौंद दिया जो हक मांग रहे थे, सरकार बचाने के लिए पीएम माफी मांगने आ गए और काले कानून वापस ले लिए

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि ये जो 2 डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक) हमें माफिया कहते हैं, वो खुद सीएम बनना चाहते हैं. हमारा फिर ऑफर है कि 100 विधायक लाओ, सीएम बन जाओ. उन्होंने कहा कि कैसे डिप्टी सीएम (बृजेश पाठक) डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं करा पाए? दूसरे का विभाग बदल दिया. जिसमे बजट ही नहीं है. 

Advertisement

5 दिसंबर को यूपी में उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीट (रामपुर और खतौली) और मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है. वहीं रामपुर से विधायक आजम खान और खतौली से विधायक विक्रम सैनी को अयोग्य ठहराया गया है, इसलिए वहां उपचुनाव हो रहा है. 

सितंबर में भी दिया था अखिलेश ने ऑफर

गौरतलब है कि बिहार में राजनीतिक उठा-पटक के बाद अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य को भी बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेना चाहिए. उन्होंने ऑफर देते हुए कहा था कि अगर मौर्य 100 विधायकों के साथ सपा में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें (मौर्य) को सीएम बना दिया जाएगा. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते इसे अखिलेश यादव की लालसा करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement