Advertisement

अखिलेश बोले- भगवान सभी के हैं, इसमें BJP के लोगों को क्या तकलीफ

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही हैं. नाबालिग बेटियां, छात्राएं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. लॉकडाउन के दौरान अपराधियों ने लूट, डकैती घटनाओं को अंजाम दिया.

अखिलेश यादव (ANI) अखिलेश यादव (ANI)
नीरज श्रीवास्तव
  • कन्नौज,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • महिलाओं के खिलाफ अपराध पर योगी सरकार को घेरा
  • अखिलेश ने कहा, पुलिस सबसे ज्यादा कर रही भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को सैफई जाने के क्रम में ठठिया कट के पास रुके. इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही हैं. नाबालिग बेटियां, छात्राएं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. लॉकडाउन के दौरान अपराधियों ने लूट, डकैती घटनाओं को अंजाम दिया. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि आज पुलिस सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कर रही है. पुलिस विधायकों को पीट रही है. गरीबों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भगवान राम, कृष्ण और विष्णु के सभी अवतार हमारे भगवान हैं. भगवान सभी के हैं, इसमें बीजेपी के लोगों को क्या तकलीफ है. 

ये भी पढ़ें: शिवपाल यादव का अखिलेश को संदेश, फिर से एक हो जाएं समाजवादी

सरकार की उस योजना जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने की बात है, इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नजर किसानों की जमीनों पर है. उन्होंने कहा, मैं आज कहता हूं किसानों, तुम्हारी जमीन ले लेंगे. किसानों को बाजार के ऊपर छोड़ दिया. किसान को अगर बाजार पर छोड़ दिया है तो किसानों को लाभ कभी नहीं हो सकता. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि किसान को लाभ पहुंचाएं. याद कीजिए कि यहीं गोसाईगंज में प्रधानमंत्री जी क्या कह कर गए थे कि किसान तुम्हारी आय दोगुनी हो जाएगी और किसान तुम्हारा कर्जा माफ हो जाएगा.  

Advertisement

अलीगढ़ विधायक और पुलिस विवाद में अखिलेश यादव ने कहा कि यह सवाल अलीगढ़ के विधायक का नहीं है. क्या पुलिस ने विधायक को मारा या विधायक ने पुलिस को मारा. आखिरकार यह सब कौन सीखा रहा है. मुख्यमंत्री जी यदि सदन में कहेंगे कि ठोको तो कभी जनता को नहीं पता चलेगा कि किसको ठोकें और कभी पुलिस को पता नहीं चलेगा कि किसको ठोकें. उसी का परिणाम है अलीगढ़ की घटना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement