
उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को भले ही हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन आजमगढ़ समेत पांच जिलों में सपा ने क्लीन स्वीप मारा है. नतीजे आने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अचानक आजमगढ़ के लिए रवाना हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सड़क मार्ग से अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जा रहे हैं. विधान सभा चुनाव नतीजे आने के बाद उनका ये पहला आज़मगढ़ दौरा है. वे सबसे पहले सदर विधायक दुर्गा यादव के घर जायेंगे. उसके बाद अतरौलिया विधायक संग्राम यादव के घर जाएंगे. सबसे आखिर में मुबारकपुर से विधायक अखिलेश यादव के घर जाएंगे.
अखिलेश यादव अभी होली पर सैफई भी गए थे और वहां उन्होंने करहल की जनता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. अखिलेश करहल से विधायक बने हैं. विधायक बनने के बाद अखिलेश यादव अभी यह नहीं तय कर पाए हैं कि उन्हें करहल विधानसभा से इस्तीफा देना है या आज़मगढ़ लोकसभा सीट से.
सूत्र बता रहे हैं कि अखिलेश यादव करहल के बाद आज़मगढ़ के पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करके तय करेगे के उन्हें किस सीट से इस्तीफ़ा देना है. गौरतलब है कि आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की है. ऐसे में अखिलेश यादव के लिए आजमगढ़ का दुर्ग बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है.
पांच जिलों में सपा ने मारा था क्लीन स्वीप
विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन ने यूपी के पांच जिलों में क्लीन स्वीप किया है. आजमगढ़ की सभी 10 सीटों, अंबेडकरनगर की सभी 5 सीटों, कौशांबी की सभी 3 सीटों, शामली की सभी 3 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की. यह पहला मौका है कि आजमगढ़ की सभी 10 सीटें सपा जीतने में कामयाब हुई. इससे पहले 2012 में सपा ने 9 सीटें जीती थी.