Advertisement

'आजम खान सांप्रदायिक ताकतों के विरोधी, इसलिए BJP को खटकते हैं', अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

हेट स्पीच के मामले में सपा नेता आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस मामले में उन्हें तीन साल जेल की सजा भी सुनाई गई है. इसे लेकर अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान को हेट स्पीच केस में कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है. सजा के ऐलान के बाद आजम खान की विधायकी भी चली गई है. आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद इसे लेकर विपक्षी सपा ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि आजम खान बीजेपी सरकार की आंखों में इसलिए खटकते हैं क्योंकि वे सांप्रदायिक ताकतों के धुर विरोधी हैं और लोकतंत्र, समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान बीजेपी के निशाने पर बने हुए हैं और इसीलिए उनके खिलाफ हर रोज फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं. उन्हें हर तरह से परेशान किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान संविधान और धर्मनिरपेक्षता के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले नेता हैं.

रामपुर में विश्वविद्यालय से बीजेपी को चिढ़

उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि उन्हें इस बात से चिढ़ है कि रामपुर में आजम खान ने एक उच्चस्तरीय शैक्षिक संस्थान मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय बना दिया. अखिलेश ने कहा कि इससे इस इलाके के नौजवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलना तय था. इस बड़े काम की प्रशंसा करने की बजाय बीजेपी की सरकार विश्वविद्यालय को ही मटियामेट करने पर तुल गई.

आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए फर्जी केस

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के खिलाफ न जाने कितने झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए गए. बीजेपी मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने में लगी है. उन्होंने सत्ताधारी दल पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जबसे सत्ता में आई है, विपक्ष को लेकर उसकी बदले की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement

विपक्षी नेताओं को फंसाने का सिलसिला जारी

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का सिलसिला जारी है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार को याद रखना चाहिए कि राजनीति में विद्वेष की भावना का कोई स्थान नहीं है. लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष की समान भूमिका होती है.

बीजेपी को भारी पड़ेगी साजिश

सपा अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान सामान्य व्यक्ति नहीं हैं. वे रामपुर से 10 बार विधायक, तीन बार सांसद, राज्य सरकार में कई बार मंत्री, नेता विपक्ष रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आजम खान को राजनीति में किनारे करने की जो साजिश की है, वह उन पर ही भारी पड़ेगी. राज्य की जनता बीजेपी के अनैतिक आचरण को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement