Advertisement

अखिलेश बोले- कुछ सोच समझकर दिया होगा राहुल ने 'खून की दलाली' वाला बयान

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'खून की दलाली' वाले बयान को लेकर भले ही उन पर चौतरफा हमले हो रहें हो लेकिन कम से कम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके समर्थन में आगे आए हैं.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
मोनिका शर्मा/बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'खून की दलाली' वाले बयान को लेकर भले ही उन पर चौतरफा हमले हो रहें हो लेकिन कम से कम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके समर्थन में आगे आए हैं.

राहुल ने सोच समझकर दिया होगा बयान
सोमवार को लखनऊ में राहुल गांधी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उन्होंने कोई बयान दिया है तो सोच समझ कर ही दिया होगा. अखिलेश ने कहा कि वो इटावा के नितिन यादव समेत कई शहीदों के परिवारों से मिले थे.

Advertisement

बातचीत से निकल सकता है रास्ता
भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में जबरदस्त तनाव के बीच अखिलेश यादव अभी भी बातचीत के रास्ते पर चलने की नसीहत दे रहे हैं. अखिलेश ने कहा की जब बातचीत से रास्ता निकल सकता है तो जानें क्यों जाएं?

राहुल से बताए अच्छे संबंध
लगता है अखिलेश यादव चुनाव के बाद के समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के साथ अपने संबंध खराब नहीं करना चाहते. शायद उन्हें इस बात की उम्मीद है कि अगर समाजवादी पार्टी के पास सरकार बनाने लायक संख्या नहीं आई, तो कांग्रेस पार्टी काम आ सकती है. इसलिए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस की बात नहीं है लेकिन राहुल से उनके संबंध अच्छे हैं.

'दशहरे पर यूपी को बड़ा तोहफा देंगे मोदी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दशहरे के मौके पर लखनऊ आने के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर चुनाव बिहार में होते तो रावण शायद वहां जलता. अखिलेश ने कहा कि त्योहारों को राजनीति से दूर रखना चाहिए लेकिन मोदी अगर दशहरे के मौके पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं तो वो उम्मीद करते हैं कि यूपी को कोई बड़ा तोहफा दे कर जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement