
अचानक आजमगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जाने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह अफवाह बीजेपी वालों ने होली के दिन फैलाई थी तो बुरा न मानो होली है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्मीर फाइल्स पर बड़ा बयान देते हुए कहा, 'चुनाव की समीक्षा न हो सके इसलिए द कश्मीर फाइल्स को बीजेपी प्रमोट कर रही है, कश्मीर फाइल्स से हुए मुनाफ़े के पैसे को कश्मीरी पंडितों के पुनर्स्थापना के लिए इस्तेमाल किया जाए, एक ऐसी कमेटी बननी चाहिए जिसमें पॉलीटिकल लीडर न हो बल्कि जो कश्मीरी पंडित हो.'
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, 'बहुजन समाजवादी पार्टी क्या कर रही थी, बाबा साहब का सपना संविधान बचाना था. सुनने में तो आ रहा है बहुजन समाज पार्टी अंदर ही अंदर भाजपा से हाथ मिला ली. समाजवादियों को अब अंबेडकर वादियों को साथ लेकर चलना होगा.'
आजमगढ़ से सांसद या करहल से विधायक बने रहने के सवाल पर अखिलेश यादव ने उल्टे मीडिया से ही सवाल पूछ लिया. उन्होंने कहा, 'हम आपसे जानना चाहते हैं कि हम क्या करें? मैंने अपने वरिष्ठ नेताओं के बीच यह बात रखी है, क्योंकि निर्णय होने और करने से पहले कम से कम इन लोगों की राय सामने आ जाए.'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सांसदी या विधायकी छोड़ने पर सभी ने अलग-अलग राय रखी है, पार्टी के हित में जो होगा उसपर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने करहल सीट से चुनाव जीता है. इसके साथ ही वह आजमगढ़ से सांसद भी हैं. ऐसे में उन्हें एक सीट छोड़नी है.