Advertisement

पैर में चोट इसलिए लगी कि ममता प्रचार न कर पाएं, हमले हम पर भी होने वाले हैं: अखिलेश

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है, जो दूसरों को यह कहते हैं कि पटक के मारा जाएगा. आखिर हम उनसे क्या उम्मीद करें. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • योगी सरकार पर अखिलेश यादव का निशाना
  • कहा- उनसे क्या उम्मीद करूं, चंद दिनों की है सरकार
  • ममता बनर्जी को लेकर भी दिया बयान

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. यहां जौहर यूनिवर्सिटी के नजदीक एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही सपा नेताओं पर दर्ज किए जा रहे मुकदमों और जौहर यूनिवर्सिटी पर की जा रही कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला. 

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने साइकिल रैली को 2022 के चुनाव प्रचार का आरंभ बताया. साथ ही कहा कि आज मौसम सुंदर हो गया, साइकिल चलेगी तो प्रदेश में राजनैतिक मौसम भी बदल जाएगा. 

Advertisement

वहीं, मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ हुई झड़प को उन्होंने अपने ऊपर हमला करार दिया. अखिलेश ने कहा कि मुरादाबाद में सुनियोजित षड्यंत्र था, पहले लिफ्ट बंद कर दी गई ताकि हम लोग नहीं निकल सके. लेकिन किसी ने यह खबर नहीं चलाई. 

बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में भी उन्होंने बोलते हुए कहा कि उनके पीछे तमाम एजेंसियां लगा दी गई हैं, उन पर हमला भी किया गया है. उनके पैर में चोट लगी है. ये सब इसलिए किया जा रहा है कि वह चुनाव प्रचार ना कर सकें. अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र पर सबसे ज्यादा गिरावट भारत में आई है, जो भी का सरकार के खिलाफ बोलता है उसे जेल में डाल दिया जाता है. 

बता दें कि रामपुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जौहर यूनिवर्सिटी के पास साइकिल रैली शुरू करने से पहले एक सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सरकार के दिन ज्यादा नहीं बचे हैं. केवल 300 दिन हैं, जिसमें से 2 महीने पंचायत चुनाव और एक महीना बरसात का निकाल दें तो अब सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधते हुए कहा के उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. जो लोग दूसरों को यह कहते हैं कि पटक के मारा जाएगा, उनसे क्या उम्मीद करूं.

उन्होंने कहा कि अगली सरकार समाजवादी की होगी और 2022 के चुनाव के प्रचार को आज साइकिल रैली के साथ ही शुरू कर रहे हैं. इस साइकिल रैली में केवल समाजवादी पार्टी के विधायक ही साइकिल चला रहे हैं. अगर हम कार्यकर्ताओं से या जनता से साइकिल चलाने की अपील कर दें तो फिर चारों तरफ साइकिलें ही साइकिलें नजर आएंगी. उन्होंने अंदेशा जताया कि साइकिल रैली निकालने पर भी प्रशासन के लोग सरकार के इशारे पर मुकदमा लिखने की फिराक में है. 

अखिलेश यादव के भाषण में बंगाल चुनाव की झलक साफ दिखाई पड़ी. उन्होंने कहा की बंगाल में तमाम एजेंसियां पीछे लगा दी गई हैं और तो और अब मुख्यमंत्री पर हमला हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार भी यही चाहती है कि हम साइकिल चलाएं तभी तो डीजल पेट्रोल की कीमत देखो कहां पहुंच गई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement