Advertisement

'ओमप्रकाश राजभर के अंदर आत्मा किसी और दल की, झाड़-फूंक की जरूरत', अखिलेश यादव का तंज

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ओपी राजभर, शिवपाल यादव और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. वाराणसी एयरपोर्ट से जौनपुर जाने के दौरान अखिलेश ने ओपी राजभर और शिवपाल यादव को नसीहत भी दी. साथ ही युवाओं से अपील की कि वे केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करें.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. -फाइल फोटो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. -फाइल फोटो
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • शिवपाल यादव को अखिलेश यादव ने दी नसीहत
  • भाजपा का काम ही है... डिवाइड एंड रूल: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि ओपी राजभर के अंदर आत्मा किसी और दल की है, झाड़-फूंक की जरूरत है. इसके अलावा अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव दोबारा अपना दल बनाएं. अखिलेश ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि BJP के खिलाफ जो बोलेगा उसे ED बुला लेगी. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा ने दूध-दही पर भी GST के तहत टैक्स लगाया है. साथ ही अखिलेश ने अपील की कि युवा केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना अग्निवीर का विरोध करें. 

Advertisement

बता दें कि सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव एसी कमरे के बाहर नहीं निकलते हैं, इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे 22 साल राजनीति करते हो गई है. आप सभी जानते होंगे कि किसके इशारे पर ओमप्रकाश राजभर ये सवाल उठा रहे होंगे. मुझे लगता है कि ओपी राजभर के अंदर आत्मा किसी और दल की आ गई है. अखिलेश यादव ने सलाह भी दी कि गांव के झाड़-फूंक वालों से ओपी राजभर को झड़वाना भी पड़ेगा, तभी वे ठीक होंगे.

शिवपाल यादव को अखिलेश यादव ने दी नसीहत

ओपी राजभर को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो बीजेपी को खुश करेगा उसको सुरक्षा मिलेगी और वह स्वतंत्र और आजाद घूमेगा. वहीं, अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के बारे में कहा कि अगर उनको लगता है कि मैं सम्मान नहीं दे रहा हूं तो मैं उन्हें स्वतंत्र करता हूं. वे जहां भी जाना चाहते हैं जाएं, जिस दल के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, करें. अखिलेश ने ये भी सलाह दी कि शिवपाल यादव दोबारा अपनी पार्टी बनाएं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी. 

Advertisement

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कांवड़ियों के सवाल पर कहा कि कांवड़ियों का सम्मान होना चाहिए और धर्म में तर्क नहीं होना चाहिए. धर्म की मान्यताओं पर तर्क नहीं कर सकते हैं. महंगाई के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भोले बाबा पर दूध चढ़ाने पर भी किसी ने टैक्स लगाया है, तो BJP ने लगाया है. जन्माष्टमी आ रही है तो दूध, दही और मक्खन पर भी टैक्स लगा दिया. रक्षाबंधन पर मिठाइयों पर जान-बूझकर GST लगा दी गई. इस GST को लेकर यूपी सरकार ने अनुमति क्यों दी? दूध-दही पर किसी ने टैक्स नहीं लगाया गया था. गाय और सांड भी मर रहे हैं. अखिलेश यादव ने सवाल किया कि अगर भाजपाई धर्म का पालन करने वाले हैं तो बताए कि भोले बाबा पर चढ़ने वाले दूध-दही पर टैक्स क्यों लगाया गया है?

भाजपा का काम ही है... डिवाइड एंड रूल: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कभी भी ऐसा आरोप नहीं लगा है कि पैसा लेकर टिकट दिया जाता है, लेकिन जिस तरह से ओपी राजभर के साथ गठबंधन के बाद ही आरोप लगा. बीजेपी का काम ही है, डिवाइड एंड रूल. विपक्ष को बांटकर रखना भी बीजेपी का काम है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी आप देख रहे हैं. 

Advertisement

ईडी की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष के किसी भी नेता को ईडी पूछताछ के लिए बुला लेती है. बीजेपी का संदेश है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आपको भी ईडी बुला लेगी. हो सकता है कि इसीलिए यूपी का गठबंधन तोड़ा गया हो. 

आजमगढ़ और रामपुर में जाकर प्रचार न करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह उनकी पार्टी का इंटरनल फैसला है और आने वाले दिनों में दोनों सीटें वे जीतेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में भाजपा का मुकाबला सपा से होगा और जनता से अपील है कि जनता अपना वोट किसी और पार्टी को देकर खराब न करें.  

अग्निवीर योजना का विरोध करें युवा: अखिलेश की अपील

अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए बताया कि अभी दिल्ली का आंकड़ा आया है. 22 करोड़ लोगों ने फार्म भरा और कुछ लाख लोगों को नौकरी मिली है. हम अग्निवीर योजना के विरोध में हैं. पूर्वांचल और यूपी के लोगों की भागीदारी फौज में ज्यादा हुई है. सेना की वर्दी पहनना यहां के युवाओं का सपना होता है, लेकिन इस सपने को तोड़ने का काम भाजपा ने किया है. ये वे लोग है जो अपने भाषण में बोलते हैं भारत माता की जय, वे बताए इस योजना का मतलब? अखिलेश यादव ने कहा कि मैं युवा से अपील करूंगा कि इसके विरोध में वे आवाज उठाते रहें. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement