Advertisement

मैं और मायावती मिलकर तय करेंगे कि कांग्रेस साथ होगी या नहीं: अखिलेश

आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने खुलकर बात की. सपा-बसपा के बीच सीटों के बंटवारे की अफवाहों के बीच उन्होंने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस साथ होगी या नहीं होगी यह हम दोनों (अखिलेश और मायावती) नेता तय करेंगे. हम आपस में देखेंगे कि कैसे सहयोग करना है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने खुलकर बात की. सपा-बसपा के बीच सीटों के बंटवारे की अफवाहों के बीच उन्होंने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस साथ होगी या नहीं होगी यह हम दोनों (अखिलेश और मायावती) नेता तय करेंगे. हम आपस में देखेंगे कि कैसे सहयोग करना है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि गठबंधन के बारे में अभी कुछ नहीं कहूंगा. बस एक-आध हफ्ते की बात है, बहुत जल्द आप लोगों को बुलाकर इस पर पूरी जानकारी देंगे, फिर सभी को पता चल जाएगा कि गठबंधन में कौन होगा और कौन नहीं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश में गठबंधन सिखाया, हम वही कर रहे हैं, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं. हम बीएसपी के साथ मिलकर अपना गणित ठीक कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतें, लेकिन जिन्हें हमें रोकना है उनके पास क्या है, उनके पास सीबीआई है.

अखिलेश ने कहा कि सपा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है और बीजेपी सीबीआई के बहाने हमे रोकने की कोशिश कर रही है. सीबीआई का स्वागत है, अगर पूछताछ करेंगे तो जवाब मैं दूंगा, लेकिन सीबीआई को भी जवाब देना होगा. अखिलेश ने कहा कि देश परिवर्तन चाहता है. देश में नौजवान किसान और व्यापारी परिवर्तन चाहता है. सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि अरे भाई 37-37 होगा, 36-36 या 35-35 होगा, अब ये सीबीआई तय करेगी. मुझे खुशी है कि बीजेपी ने अपना रंग दिखा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement