Advertisement

यूपी चुनाव में हार....गठबंधन फेल, फिर भी 2024 में अखिलेश का साथ देंगे ओपी राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने साफ कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वे अखिलेश यादव का समर्थन करने वाले हैं. वे उनके साथ ही रहने वाले हैं.

2024 में अखिलेश का साथ देंगे ओपी राजभर 2024 में अखिलेश का साथ देंगे ओपी राजभर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST
  • राजभर बोले- विपक्ष का इंजन होंगे अखिलेश यादव
  • 'बीजेपी को सबक सिखाएगी जनता, नफरत फैलाई'

उत्तर प्रदेश चुनाव में करारी हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा है. हाल ही में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने जो पटखनी दी है, उस वजह से भी सपा का आत्मविश्वास कमजोर हुआ है. लेकिन इन तमाम चुनौतियों के बीच अखिलेश यादव को ओपी राजभर का साथ मिला है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने साफ कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वे अखिलेश यादव का समर्थन करने वाले हैं. वे उनके साथ ही रहने वाले हैं. हाल के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की गठबंधन पॉलिटिक्स ज्यादा कामयाब नहीं रही थी. ऐसे में सवाल उठे थे कि क्या आने वाले समय में ये गठबंधन टूट जाएगा? अब उन अटकलों के बीच ही ओपी राजभर ने बड़ा संदेश देने का काम कर दिया है.

Advertisement

उनकी तरफ से अखिलेश यादव के समर्थन की बात तो की ही गई है, इसके अलावा उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को भी बड़ा संदेश दिया है. उनका कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सपा और बसपा को साथ आना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं कर सकते हैं तो दोनों ही पार्टियों को अपने वोटबैंक को स्पष्ट कर देना चाहिए वे उनके लिए नहीं लड़ने वाले हैं.

अब राजभर का ये कहना है कि सपा-बसपा को साथ आना चाहिए काफी मायने रखता है. एक बार के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में वो रणनीति फेल जरूर रही, लेकिन यूपी की दो सबसे बड़ी पार्टियों का साथ आना बीजेपी के लिए कुछ चुनौती खड़ी कर सकता है. अभी तक इस फॉर्मूले को लेकर सपा-बसपा में कोई बातचीत शुरू नहीं हुई है.

Advertisement

वैसे ओपी राजभर ने इस बात को स्वीकार किया है कि वर्तमान में विपक्ष का जनता से कनेक्शन टूटा है. उनकी माने तो सपा को एक बार फिर लोगों के बीच जाना होगा, खुद अखिलेश यादव को इसकी पहल करनी होगी.

अभी क्योंकि योगी सरकार के भी दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं, ऐसे में राजभर ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. उनका कहना है कि पार्टी ने इन 100 दिनों में सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है. लोगों के बीच में दूरियां पैदा करने पर जोर दिया गया है. उनकी तरफ से दावा हुआ है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ही पूरे विपक्ष का इंजन बनने वाले हैं. उन्हीं की अगुवाई में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement