Advertisement

हिंसा के बाद पुलिस एक्शन पर बोले अखिलेश, कहा- 'इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान'

यूपी में जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई थी. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. साथ ही कहा था कि इस तरह की हिरासत पर सवाल उठाए जाने चाहिए.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुई थी हिंसा
  • अखिलेश ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे. जुमे की नमाज के बाद हुई घटनाओं के बाद योगी सरकार एक्शन के मूड में आ गई है. लिहाजा पुलिस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी लॉक-अप में कुछ लोगों को लाठियों से पीटते हुए नजर आ रहे थे.

Advertisement

अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये कहां का इंसाफ़ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनियाभर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोज़र से सज़ा दी जा कही है. अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान.

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि इस तरह की हिरासत पर सवाल उठाए जाने चाहिए, अन्यथा इंसाफ अपना इकबाल खो देगा. साथ ही कहा कि हिरासत में हुई मौतों में यूपी नंबर 1 है. मानवाधिकारों के उल्लंघन में यूपी सबसे ऊपर है. दलित उत्पीड़न में यूपी सबसे आगे है. इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि वक्त रहते ही उठाए हुए कदम, भर देते हैं गहरे-से-गहरे जख्म. 

Advertisement

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंसा की खबरों के बीच कहा कि भारत ने हमेशा दुनिया के सामने सच्चाई, अहिंसा और भाईचारे की मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि नफरत और अशांति हमारा रास्ता नहीं है. राहुल ने आगे कहा कि बापू के आदर्श ही स्वतंत्र भारत की नींव हैं. हमारे देश ने सदा विश्व के सामने सत्य, अहिंसा और भाईचारे की मिसाल कायम की है. नफरत और अशांति हमारी राह नहीं है. भारत को जोड़ना, आपसी सद्भावना रखना सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement