Advertisement

योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बोले- गाय, गंगा और गड्ढे के मामले में है फेल

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को फिर से योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार गाय, गंगा और गड्ढे के मामले में फेल है.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • अखिलेश बोले- बीजेपी से काफी नाराज है यूपी की जनता
  • सपा अध्यक्ष ने फिर किया दावा- पार्टी जीतेगी 400 सीटें
  • बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी सीटें सपा को मिलेंगी: अखिलेश

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को फिर से योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार गाय, गंगा और गड्ढे के मामले में फेल है. प्रदेश में अगले साल कई अन्य राज्यों के साथ फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 

अपने सहपाठी गौतम शर्मा के पिता की त्रियोदशी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महोबा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, ''आम लोगों की बीजेपी से काफी नाराजगी है और इस वजह से सपा को 400 सीटें मिलने जा रही हैं.'' उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव की पार्टी समेत सभी क्षेत्रीय दलों को समाजवादी पार्टी साथ लाने का काम करेगी.

Advertisement

अखिलेश यादव ने चुनाव में बुंदेलखंड की सारी सीटे मिलने का दावा किया. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार ने योजनाओ के नाम बदलने का काम किया है. इस सरकार में अपराध इतना हो गया कि एक आईपीएस तक भगोड़ा हो गया. इस सरकार का प्रिय काम है बिना पानी का शौचालय बनाना. सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में साधु-संतों और बाबाओं की हत्याएं हो रही हैं.

सपा अध्यक्ष ने मांग की कि चर्चित महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में हाई कोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में जांच करवाई जाए. मालूम हो कि बीते दिन ही योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की है. 

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में जितने भी गरीबो के खिलाफ मुकदमे हुए हैं, सपा उन्हें हटाने का काम करेगी. इसके साथ ही महोबा के बर्बाद क्रेशर उद्योग को पुनः स्थापित करने का काम भी होगा. उन्होंने दावा किया कि दलित, महिला उत्पीड़न सहित प्रदेश में आपराधिक ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, कोरोना काल मे बीजेपी सरकार मेडिकल सुविधाएं तक नहीं दे पाई है.

Advertisement

(रिपोर्ट: नाहिद)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement